Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पहुंचे थे अभद्र ट‍िप्‍पणी की श‍िकायत करने, दारोगा ने कहा-तुम तो वही हो न ज‍िसने छात्रा से छेड़खानी की थी

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 03:10 PM (IST)

    छेड़खानी का आरोप‍ित खुद कोतवाली पहुंच गया। वह संगठन के अन्‍य कार्यकर्ताओं के साथ देवताओं पर अभद्र ट‍िप्‍पणी की श‍िकायत करने पहुंचा था। इस दौरान दारोगा ने उसे पहचान ल‍िया। हालांक‍ि आरोप‍ित युवक के माफी मांगने पर उसे छोड़ द‍िया गया।

    Hero Image
    मामला अमरोहा के हसनपुर इलाके का है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। कोतवाली में इंटरनेट मीडिया पर देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की श‍िकायत करने पहुंचे करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं के उस वक्‍त होश उड़ गए जब दारोगा ने इनमें से एक को पहचानते हुए कहा क‍ि तुमने तो एक छात्रा से छेड़खानी की थी। दारोगा के इतने कहते ही पूरा माहाैैैल बदल गया। दरअसल एक छात्रा ने एक युवक के ख‍िलाफ फब्तियां कसने की मौख‍िक श‍िकायत की थी। दारोगा ने आरोप‍ित को पहचान ल‍िया था। वही युवक जब कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचा तो उनकी नजर उस पर पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला अमरोहा के हसनपुर इलाके का है। गजरौला इलाके के एक गांव न‍िवासी व्‍यक्ति ने वाटसएप पर देवी और देवताओं के प्रत‍ि अभद्र ट‍िप्‍पणी की थी। इंटरनेट मीड‍िया पर भी मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इस वाकये के व‍िरोध में करणी सेना भारत के कार्यकर्ता कोतवाली में मामले की श‍िकायत करने के साथ आरोप‍ित पर कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंचे। इस दौरान कस्बा इंचार्ज सुकर्मपाल सिंह राणा की नजर इनमें से एक शिकायतकर्ता पर पड़ी। इस युवक ने शनिवार को नगर के एक महाविद्यालय की छात्रा पर दुर्गा सेना में शामिल होने की बात कहते हुए उस पर फब्तियां कसी थी। छात्रा ने उसकी शिकायत कस्बा इंचार्ज से मौखिक रूप से की थी। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने आरोपित से पूछताछ की तो वह अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में किसी छात्रा पर कोई गलत टिप्पणी न करने का आश्वासन देने लगा। नसीहत देकर पुलिस ने उसे घर भेज दिया। उधर पुलिस ने अभद्र ट‍िप्‍पणी मामले में जांच का आश्‍वासन द‍िया।