Indian Railways : उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का सालाना निरीक्षण शुरू, यात्री सुविधाओं का भी लेंगे जायजा
Annual Inspection of Northern Railway General Manager उत्तर रेलवे महाप्रबंधक हर साल निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के साथ रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाएं आदि देखते हैं। इसके तहत मंगलवार को उन्होंने कुछ चुनिंंदा अधिकारियों के साथ सालाना निरीक्षण की शुरुआत की।

मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मुरादाबाद से गाजियाबाद तक सालाना निरीक्षण शुरू कर दिया है। मंगलवार की सुबह तय समय पर उन्होंने निरीक्षण शुरू कर दिया। इस दौरान रेलवे के कुछ अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
दरअसल उत्तर रेलवे महाप्रबंधक हर साल निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के साथ रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाएं आदि देखते हैं। इसके तहत मंगलवार को उन्होंने कुछ चुनिंंदा अधिकारियों के साथ सालाना निरीक्षण की शुरुआत की। वे गाजियाबाद तक सभी स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। रेलवे पुल भी देखेंगे, जहां भी थोड़ी बहुत कमी मिलेगी अधिकारियों को उसे दूर कराने के निर्देश देंगे। इसके अलावा शाम को वह लौट आएंगे। इसके बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। यहां यात्री सुविधाओं, रेलवे स्टेशन पर की गईं व्यवस्थाओं आदि का जायजा लेंगे। अधिकारियों और रेल कर्मचारियों के साथ वार्ता भी करेंगे।
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चौकस
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक के निरीक्षण को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं चौकस कर ली गईं हैं। अधिकारी पहले से ही सचेत हैं, यही वजह है हर छोटी से लेकर बड़ी बात पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर साफ-सफाई के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गईं हैं। इस प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर अधिकारी काफी दिनों से तैयारियां कर रहे थे। आज पूरे दिन रेलवे अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।