Train Cancelled List: यात्रा करने से पहले जरूर चेक कर लें यह लिस्ट, रेलवे ने कैंसिल की 22 ट्रेनें; कई का रूट बदला
Train Cancelled List रेलवे ने नववर्ष के पहले दिन 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिसमें हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी भी शामिल है। किसान एक्सप्रेस आठ जनवरी तक बदले मार्ग से चलेगी। अमृतसर-जयनगर क्लोन अमृतसर-सहरसा अमृतसर-गोरखपुर ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णोदेवी देहरादून-अमृतसर दुर्गियाना कर्मभूमि एक्सप्रेस सियालदाह-जम्मूतवी और सूबेदारगंज से शहीद मेजर तुषार महाजन ट्रेन भी रद्द रहेंगी। काम के चलते दो से 10 जनवरी तक रेल यातायात में फेरबदल किया गया है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। (Train Cancelled List) फिरोजपुर के लाडोवाल में रेल सुधार कार्यों से ट्रेनों के संचालन पर प्रभावित हुआ है। रेलवे ने नववर्ष के पहले दिन मुरादाबाद से गुजरने वाली नान इंटरलाकिंग के चलते हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी समेत 22 ट्रेनें रद कर दीं। काम के चलते दो से 10 जनवरी तक रेल यातायात में फेरबदल किया गया है।
किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) आठ जनवरी तक बदले मार्ग से चलेगी। लाडोवाल स्टेशन पर हो रहे सुधार कार्यों का असर मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर होगा। हरिद्वार-अमृतसर छह से आठ जनवरी तक रद रहेगी। अन्य ट्रेनें एक व दो दिन रद रहेंगी।
चार दिन तक रद रहेगी अमृतसर-जयनगर क्लोन
अमृतसर-जयनगर क्लोन (04652-51) अलग अलग दिनों चार दिन तक रद रहेगी। अमृतसर-सहरसा दो दिन, अमृतसर-गोरखपुर एक दिन, ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णोदेवी दो दिन, देहरादून-अमृतसर दो दिन, दुर्गियाना दो दिन, कर्मभूमि एक्सप्रेस एक दिन, सियालदाह-जम्मूतवी एक दिन व सूबेदारगंज से शहीद मेजर तुषार महाजन ट्रेन का संचालन भी एक दिन के लिए रद किया गया है।
किसान एक्सप्रेस का बदला गया रूट
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि किसान एक्सप्रेस (13307-08) 31 दिसंबर से 8 जनवरी तक रुट बदलकर चलेगी। इसके अलावा कानपुर-अमृतसर (Kanpur- Amritsar) , दरभंगा-जालंधर सिटी व सहरसा-अमृतसर को बीच रास्ते रद किया गया है। इन ट्रेनों को अंबाल कैंट से अपने निर्धारित समय से चलाया जाएगा।
तीन घंटे तक देरी से चलेंगी ट्रेनें
काम के चलते रेलवे ने 11 ट्रेनों को देरी से चलाने का फैसला किया है। इनमें शहीद एक्सप्रेस, न्यूजलपाई गुड़ी-अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस, बेगमपुरा व जयनगर-अमृतसर अलग अलग दिनों में देरी से संचालित होगी।
हावड़ा-बीकानेर समेत तीन के रुट बदले
बीकानेर व सादुलनगर सेक्शन में रतनगढ़-मोलीसार के बीच डबल लाइन कार्य से रेल संचालन पर असर पड़ेगा। रेलवे के अनुसार कामाख्या से भगत की कोठी, व हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस बदले रुट से चलेगी। बीकानेर हावड़ा को दो, नौ व 16 जनवरी को बीकानेर से दो घंटे की देरी से चलेगी।
योगनगरी-ऋषिकेश एक्सप्रेस को विस्तार
योगनगरी से ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेन चार जनवरी से दो अप्रैल तक संचालित होगी। रेलवे के अनुसार ऋषिकेश से ट्रेन शाम को 5:20 बजे व योगनगरी से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगी।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में 11 मुकदमों की केस डायरी गायब, सात दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
इसे भी पढ़ें: संभल में बावड़ी से निकली जहरीली गैस, रोका गया खोदाई का काम; दिखाई देने लगा दूसरी मंजिल का दरवाजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।