Kanwar Yatra ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया, अब एसी बस से दिल्ली जाने के लिए देने होंगे इतने रुपये
Kanwar Yatra शुक्रवार दोपहर में एकाएक हरिद्वार व दिल्ली मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोपहर एक बजे के बाद भारी वाहनों को शहर के अंदर आने रोक दिया। साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों को सोमवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रोडवेज प्रशासन ने कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही दोपहर के बाद बसों को बदलने मार्ग से दिल्ली व हरिद्वार के लिए चलाना शुरू कर दिया है। रोडवेज प्रशासन ने आज से बसों का किराया बढ़ा दिया है, क्योंकि बदले मार्ग से बसें चलने से यात्रा दूरी बढ़ गई है। इसके साथ ही सिटी बसों का भी संचालन सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन ने पहले तय किया था कि शुक्रवार की रात से रोडवेज की बसों व अन्य भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। रोडवेज की बसों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। शुक्रवार दोपहर में एकाएक हरिद्वार व दिल्ली मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दोपहर एक बजे के बाद भारी वाहनों को शहर के अंदर आने रोक दिया। साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों को सोमवार तक के लिए बंद करने का आदेश दिया।
शहर में चलेंगे ई-रिक्शा व आटो
शहर के अंदर केवल आटो रिक्शा व ई रिक्शा चलाने का आदेश दिया है। दिल्ली व मेरठ के आने वाली बसों को ट्रांसपोर्ट नगर तक और हरिद्वार, देहरादून की ओर से आने वाली बसों को अगवानपुर में आने की अनुमति दी है। इसके साथ ही दिल्ली व मेरठ जाने वाली बसों को बुलंदशहर होकर और हरिद्वार जाने वाली बसों को ठाकुरद्वारा होकर चलाना शुरू कर दिया है। बरेली व लखनऊ की ओर से आने वाली बसों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।
इन रूट की बसों के किराये में हुई बढ़ोतरी
एकाएक बसों को बदले मार्ग से चलाने के आदेश मिलने पर रोडवेज प्रबंधन ने शुक्रवार को किराया नहीं बढ़ाया। शनिवार से सोमवार तक के लिए बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली एसी बस का किराया 305 रुपये से बढ़कर 376 रुपये, साधारण बस का किराया 232 रुपये से बढ़कर 253 रुपये का दिया गया है। इसी तरह से देहरादून का किराया 320 रुपये से बढ़कर 356 रुपये हो गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश मिलते ही बसों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। आज से बदले मार्ग से चलने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।