Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम साबिर हत्याकांड में प्रधान के दो पुत्रों ने किया आत्मसमर्पण, काफी समय से चल रहे थे फरार

    गांव गोपीवाला की ग्राम प्रधान और उनके मुकाबले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले गुलाम मुहम्मद के भाई गुलाम साबिर के बीच नोकझोंक हो गई थी। 26 अप्रैल को गुलाम साबिर को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:37 AM (IST)
    Hero Image
    अभियुक्त घटना के बाद फरार हो गए थे।

    मुरादााबाद, जागरण संवाददाता। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गोपीवाला गांव में पंचायत चुनाव के दौरान हुए गुलाम साबिर हत्याकांड में कुर्की होने के डर से प्रधान के दो पुत्रों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। गांव गोपीवाला की ग्राम प्रधान और उनके मुकाबले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले गुलाम मुहम्मद के भाई गुलाम साबिर के बीच नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान जाकिर हुसैन के साथ भाई नाजिर, शाकिर हुसैन, बेटों और समर्थकों ने पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान 26 अप्रैल को गुलाम साबिर को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था। गंभीर घायल गुलाम साबिर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने हमलवारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन, अभियुक्त घटना के बाद फरार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियुक्तों के फरार हो जाने पर न्यायालय ने अभियुक्तों की कुर्की के आदेश जारी कर दिए थे। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने गांव में फ्लैग मार्च कर मुनादी कराई कि 15 दिन के भीतर अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनकी पूरी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। इसके बाद शनिवार को प्रधान के हत्यारोपित पुत्र मोहसिन और शोएब ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अब कोतवाली पुलिस अभियुक्तों को रिमांड पर लेने के प्रयास कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्ताें को रिमांड पर लेकर हत्या के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोप‍ित फरार चल रहे थे।  

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    मुरादाबाद में दो बैंकों में बंधक संपत्ति का सौदा, एक करोड़ 17 लाख की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक समेत कई पर मुकदमा

    मुरादाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह में शराब पीकर नाचते थे सहायक अधीक्षक, क‍िए गए न‍िलंब‍ित, जांच शुरू

    मेडिकल स्‍टोर से दवा लेने के बाद बैच नंबर के साथ जरूर बनवाएं ब‍िल, दवा के नकली होने का नहीं रहेगा खतरा