कांग्रेस का बड़ा मुस्लिम चेहरा बनेंगे इमरान प्रतापगढ़ी, महाराष्ट्र से बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी
Rajyasabha Election 2022 Imran Pratapgarhi कांग्रेस हाईकमान ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया ह ...और पढ़ें
मुरादाबाद, जेएनएन। Rajyasabha Election 2022 Imran Pratapgarhi : कांग्रेस हाईकमान ने मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है। अब इमरान पार्टी में बड़ा मुस्लिम चेहरा बनकर उभरेंगे। इमरान का मुरादाबाद से गहरा नाता है। उनके राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने से मुरादाबाद में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। फोन करके उनके समर्थक बधाई दे रहे हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने वर्ष 2019 में मुरादाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इसके बाद से ही इमरान का मुरादाबाद में आना-जाना लगा रहा। इमरान ने भाजपा सरकार को चोट करती शायरी के माध्यम से कांग्रेस हाईकमान तक अपनी पहुंच बना ली। वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी के बेहद करीब हो गए। कांग्रेस ने उन्हें अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पहला सम्मान दिया।
अब राज्यसभा का टिकट देकर और अधिक भरोसा जताया। मुरादाबाद में अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मुहम्मद अहमद को उनका सबसे करीबी कहा जाता है। उन्होंने सूचना मिलते ही इमरान प्रतापगढ़ी को फोन करके बधाई दी। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद भी इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस हाईकमान ने यह अच्छा फैसला किया है। इमरान देश भर के नेता है। उन्हें किसी एक प्रदेश से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है।
अब लोकसभा के लिए नए दावेदारः इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए नए दावेदारों के नाम अभी से आने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म अभिनेता एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर भी मुरादाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं। इनके अलावा अमरोहा निवासी कांग्रेस के कद्दावर नेता राशिद अल्वी का नाम भी दावेदारों में लिया जा रहा है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ तय नहीं है। लेकिन यह तो तय है कि इमरान के राज्यसभा प्रत्याशी बनने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए नया प्रत्याशी तलाशा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।