Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहे की पत्ती टेप से चिपका देता हूं फिर… एटीएम चोर ने बताई अपनी तरकीब तो दंग रह गई पुलिस

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 09:59 PM (IST)

    मुरादाबाद में एक ऐसा चोर गिरफ्तार किया गया है जो एटीएम से रुपये चोरी करता था। आरोपी ने चोरी का तरीका बताया तो पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी के पास से चाकू 24 पत्ती लोहा डबल साइड टेप कैंची मोबाइल पत्ती काटने का कटर स्प्रे के डिब्बे चार डेबिट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड 9250 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    एटीएम से रुपये चोरी करने वाला नसीम। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइंस पुलिस ने एटीएम मशीन में लोहे की पत्ती लगाकर रुपये चोरी करने वाले खुसहाग पार्क लोनी देहात, गाजियाबाद के नसीम को कांठ रोड आशियाना के गिरफ्तार किया है। चार अगस्त को आरोपी ने कांठ रोड पर मोरा में लगे एटीएम में लोहे की पत्ती लगाकर दस हजार रुपये चोरी किए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    हिताची पेमेंट सर्विसेज की फ्रेंचाइजी के संचालक यश चतुर्वेदी ने छह अगस्त को सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी का एटीएम कांठ रोड पर मोरा में लगा हुआ है। 

    चार अगस्त को दोपहर दो बजे एक व्यक्ति एटीएम में लोहे की प्लेट लगाकर चला गया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसमें वह वह एकीकृत जांच एटीएम मशीन से प्लेट निकाल कर कुछ पैसे अपनी जेब में रख रहा है। प्लेट लगने के बाद मशीन ने कुछ समय बाद काम करना बंद कर दिया था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पड़ताल शुरू की। 

    दोबारा वारदात की फिराक में था आरोपी

    प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि बुधवार को पता लगा कि वही युवक आशियाना में फिर से एटीएम में पत्ती लगाकर धोखाधड़ी से पैसा निकालने की फिराक में था। 

    आरोपी को पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम नसीम बताया। वह गाजियाबाद में लोनी देहात के खुसहाग पार्क का रहने वाला है। 

    इस तरह एटीएम से करता था चोरी 

    आरोपी नसीम ने बताया कि वह एटीएम मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर लोहे की पत्ती टेप लगाकर चिपका देता है। इस बीच जो व्यक्ति रुपये निकालने आते थे। उनके रुपये इस पत्ती पर रुक जाते, इसको बाद वह निकाल लिया करता था। यदि पत्ती फंस जाती है तो चाकू की मदद से निकाल लेता है। 

    एटीएम मशीन से रुपये निकालने वाली जगह के अनुसार छोटी-बड़ी पत्ती तैयार करता था। चार अगस्त को मोरा वाले एटीएम में उसने ऐसे ही दस हजार रुपये चोरी किए थे। वह पत्ती लगाने के बाद जैसे ही व्यक्ति रुपये निकालने आया। उसके रुपये खाते से कट गया, लेकिन पत्ती के कारण रुपये बाहर नहीं निकले थे। वह उसके निकलते ही पत्ती हटाकर रुपये निकाल लाया था।

    यह भी पढ़ें: शादीशुदा युवती ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले वाले को मारा चाकू, इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार

    यह भी पढ़ें: Shaili Rana Case: इंस्‍पेक्‍टर शैली राणा से मारपीट मामले में नया खुलासा, 11 पुल‍िसकर्मि‍यों पर हो सकती है कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner