Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaili Rana Case: इंस्‍पेक्‍टर शैली राणा से मारपीट मामले में नया खुलासा, 11 पुल‍िसकर्मि‍यों पर हो सकती है कार्रवाई

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 12:47 PM (IST)

    महिला इंस्पेक्टर शैली राणा से मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी तमाशाई बने रहे थे। शैली राणा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें गीता नागर ज्वाला सिंह और सोनिका को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस ने कोर्ट में उनके बयान दर्ज कराए थे। डीसीपी ने दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित और दो दारोगा समेत छह लोगों को लाइन हाजिर किया था।

    Hero Image
    महिला थाना प्रभारी और विजिलेंस इंस्पेक्टर की पिटाई का वीड‍ियो हुआ था वायरल।

    जागरण संवाददाता, आगरा। रकाबगंज में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा से मारपीट के मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। जांच में सामने आया है क‍ि मेरठ से आए इंस्पेक्टर पवन कुमार के परि‍जनों को शैली के सरकारी आवास का रास्ता थाने के पुलिसकर्मियों ने दिखाया था। एसीपी सदर ने विभागीय जांच में उक्त पुलिसकर्मियो को दोषी पाया है। अपनी रिपोर्ट डीसीपी सिटी को सौंप दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन अगस्त को इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा से मारपीट की गई थी। मुजफ्फरनगर से विजिलेंस में स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर पवन कुमार से भी मारपीट की गई थी। मेरठ से आईं इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी गीता नागर, साले ज्वाला सिंह, उसकी पत्नी सोनिका और भतीजे दिग्विजय द्वारा मारपीट करने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे।

    शैली राणा ने दर्ज कराया था मुकदमा   

    महिला इंस्पेक्टर से मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी तमाशाई बने रहे थे। शैली राणा द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें गीता नागर, ज्वाला सिंह और सोनिका को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस ने कोर्ट में उनके बयान दर्ज कराए थे।

    पुल‍िसकर्मि‍यों ने ही द‍िखाया था इंस्‍पेक्‍टर के घर का रास्‍ता    

    डीसीपी ने दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित और दो दारोगा समेत छह लोगों को लाइन हाजिर किया था। विभागीय जांच में एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने तीन और पुलिसकर्मियों के नाम खोले हैं। जांच में पुलिसकर्मियों को अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता, गोपनीयता भंग करने को आरोपित माना गया है। जांच में यह भी पाया गया है कि थाना पुलिस भी साजिश में शामिल थी। इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी व स्वजन को शैली के घर का रास्ता थाना पुलिस ने ही दिखाया था।

    यह भी पढ़ें: थानेदार पति पर एक वर्ष से शक था, पत्नी करा रही थीं जासूसी; आगरा में महिला इंस्पेक्टर और निरीक्षक की पिटाई का मामला

    comedy show banner
    comedy show banner