Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में फैला हेपेटाइटिस-ए, दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव; जानिए क्या है लक्षण

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 10:21 AM (IST)

    Moradabad मुरादाबाद में जलभराव और गंदगी की वजह से हेपेटाइटिस ए जैसी गंभीर बीमारी फैल रही है। कांठ रोड के अस्पतालों की ओपीडी में पिछले 10 दिन में यह संख्या करीब 50 से अधिक हो चुकी है। वहीं एक पॉश कॉलोनी के दो युवाओं को भी हेपेटाइटिस ए हो गया है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी चपेट में 15 से 25 साल तक की उम्र के युवा आए हैं।

    Hero Image
    मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में फैला हेपेटाइटिस-ए, दो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामगंगा विहार में हेपेटाइटिस ए फैल रहा है। इसकी चपेट में 15 से 25 साल तक की उम्र के युवा आए हैं। कांठ रोड के अस्पताल, क्लीनिक में प्रतिदिन 10 से 15 लोग पहुंच रहे हैं। हेपेटाइटिस ए फैलने की वजह से रामगंगा विहार में सीवर लाइन की खोदाई की वजह से पानी की पाइप लाइन में दूषित पानी जाने को वजह माना जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों से सबसे अधिक कांठ रोड के ही रहने वाले हैं। खोदाई शुरू होने के बाद से इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी के नाम पर की जा रही खोदाई लोगों के लिए सिरदर्द तो बनी ही थी। अब यह खोदाई बीमारी की भी वजह बनती नजर आ रही है। कांठ रोड के अस्पतालों की ओपीडी में पिछले 10 दिन में यह संख्या करीब 50 से अधिक हो चुकी है। हेपेटाइटिस-ए की 30 से अधिक युवाओं में हो चुकी है। अस्पतालों के साथ ही क्लीनिक में एक चिकित्सक के पास तीन से चार मरीज हेपेटाइटिस के पहुंच रहे हैं। 15 साल से 25 साल तक के युवाओं में बीमारी की पुष्टि ने स्वजन को परेशानी में डाल दिया है।

    डॉक्टर भी हैरान हैं कि पॉश कॉलोनी में पहले तो इस तरह की समस्या कभी देखने को नहीं मिली। चिकित्सकों के अनुसार खोदाई के दौरान सीवर लाइन का दूषित पानी कहीं न कहीं पीने वाली पानी की पाइपलाइन के जरिये तो घरों में नहीं जा रहा है। मरीजों के स्वजन को सलाह दी जा रही है कि पानी खुद भी उबालकर पीएं और मरीजों को भी उबला हुआ पानी नार्मल करके पिलाएं। इससे हेपेटाइटिस-ए का खतरा कम होगा। वहीं, जिला अस्पताल के साथ ही प्राइवेट नर्सिंग होम में भी बुखार-डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक हो गई है। ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में भी मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

    हेपेटाइटिस-ए के लक्षण

    • आंखों में पीलापन
    • पेशाब गाढ़ा पीला
    • भूख लगनी कम
    • उल्टी जैसा मन करेगा

    प्राथमिक तौर पर यह करें

    जिनके पास आरओ घर में लगा है। वह आरओ का पानी पियें। जिनके यहां आरओ नहीं हैं तो वह लोग पहले पानी को खौला लें। इसके बाद पानी को ठंडा कर लें। फिर उसी पानी का सेवन करें। इससे पानी के बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे।

    नजरअंदाज न करें बीमारी

    हेपेटाइटिस-ए की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आई है तो फिजिशियन से संपर्क करें। यह दो माह में नार्मल हो जाता है। कई बार मरीज के ध्यान नहीं देने पर मरीज लिवर फेल्योर में जा सकता है। इसलिए जांच होने के बाद फौरन चिकित्सक से परामर्श करें।

    बुखार डायरिया में यह करें

    • शरीर को हाइड्रेट रखें
    • नारियल का पानी या नींबू
    • चीनी की शिकंजी पिएं
    • डायबिटीज नहीं है तो केले का भी सेवन करें
    • फलों का सेवन अच्छे से धोकर करें
    • बाहरी खान पान बंद कर दें
    • डायरिया होने पर दही-चावल का सेवन करें
    • सलाद का सेवन अधिक करें
    • खाना बनने के तीन घंटे के अंदर खा लें
    • रखे हुए कटे फलों का सेवन न करें

    डॉक्टरों ने कही ये बात

    बारिश के मौसम में सावधानी बरतें। दूषित पानी से कई बीमारियां होती हैं। हेपेटाइटिस ए के हर दिन मरीज आ रहे हैं। जब से खोदाई का काम शुरू हुआ है। तब से यह स्थिति बनी है। कांठ रोड के डॉक्टरों के पास हर दिन इस बीमारी के मरीज हैं। डा. सौभाग्य मिश्रा, फिजिशियन

    हलका बुखार, उल्टी-दस्त, आंखों में हल्का पीलापन वाले मरीज आ रहे हैं। जांच कराने पर हेपेटाइटिस-ए की पुष्टि हो रही है। लक्षण के आधार मरीज का उपचार किया जा रहा है। एमडीए के ही सबसे अधिक मरीज हैं। डा. सौरभ जिंदल, गैस्ट्रोलाजिस्ट

    जिला अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। गंभीर मरीजों को भर्ती भी कर रहे हैं। इस मौसम में खानपान का विशेष ध्यान रखना है। पानी का सेवन अधिक करें। परेशानी होने पर परीक्षण कराएं। लापरवाही न बरतें। डा. सौरभ जिंदल, फिजिशियन जिला अस्पताल

    दो मामले सामने आने से हड़कंप

    केस एक- 13 वर्षीय किशोर को हेपेटाइटिस-ए दीनदयाल नगर के रहने वाले 13 वर्षीय अंश मेहरोत्रा को कोल्ड था। पिछले कई दिन से परेशानी हो रही थी। तबीयत में सुधार नहीं होने पर फिजिशियन को दिखाया था। चिकित्सक द्वारा कराई गई जांच में हेपेटाइटिस-ए की पुष्टि हुई। चिकित्सक ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    केस द- बुखार के बाद जांच में टाइफाइड की पुष्टि आशियाना कॉलोनी की रहने वाली 16 वर्षीय गौरी चौहान को बुखार आया तो स्वजन ने पैरासिटामॉल दे दी। इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सक के परामर्श के बाद जांच कराई। जांच में टाइफाइड की पुष्टि हुई। उपचार शुरू होने के बाद अब काफी सुधार है।

    comedy show banner
    comedy show banner