Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने पर छाई महंगाई; चढ़ती कीमतों के बीच ज्वैलर दे रहे राहत, घर में है शादी-विवाह तो करना होगा ये काम

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:00 PM (IST)

    Gold Price Today सोने पर आई रिकार्ड महंगाई तीन महीने में 15 हजार रुपये की तेजी। बाजार में सोने की मांग है। जिससे ग्राहक की महंगाई में सोना खरीदने की मजबूरी है। जिससे अब हल्के वजन में ऐसी ज्वैलरी पसंद की जा रही है जो दिखने में भारी हो। शादी वाले घरों में सोने की बढ़ती कीमतें परेशान कर रही हैं।

    Hero Image
    Gold Rate: सोने पर आई रिकार्ड महंगाई, तीन महीने में 15 हजार रुपये की तेजी

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सोने का भाव रिकार्ड तोड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में निवेश से महंगाई मार आम ग्राहकों पर पड़ रही है। तीन महीने में 20 प्रतिशत तेजी आई है। तीन महीने पहले 61000 रुपये प्रति दस ग्राम सोना था। लेकिन, अब 75,800 रुपये पहुंच गया है। तीन महीने में 14800 रुपये की तेजी चौंकाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूमन सोने की महंगाई बढ़ती है 500 से 1000 रुपये तक की तेजी आती है। करीब 12 साल पहले सोने के दाम इसी तरह बढ़े थे। इसके बाद सोने में तेजी तो आई, मगर इस तरह की रिकार्ड तेजी नहीं रही। इस तेजी से उन लोगों पर मार पड़ रही है, जिनकी लाडली या लाडले का विवाह इन दिनों है।

    केवल अप्रैल की बात करें तो 21 दिनों में 7450 रुपये की तेजी आई है। लाइनपार की अनुराधा कहती हैं कि उन्होंने अपने बेटे की शादी 20 साल पहले की थी। तब सोना 5800 रुपये प्रति दस ग्राम था। अब तो अप्रैल में ही 20 साल पहले के दाम से अधिक महंगा सोना हो गया है। आखिर कहां जाकर सोना रुकेगा।

    सरिता भटनागर कहती हैं उनके बेटे की शादी नवंबर में है। लेकिन, सोने की महंगाई को देखते हुए उन्होंने बुकिंग कर दी है। क्योंकि सोने के दाम अब गिरना मुश्किल बता रहे हैं। बुकिंग से फायदा यह होगा कि बुकिंग के दिन वाले दाम पर ही सोना मिल जाएगा।

    एडवांस बुकिंग पर नहीं पड़ेगी महंगाई की मार

    इंटरनेशनल बाजार में सोने की तेजी जिस तरह बढ़ रही है, उससे सराफा बाजार को उम्मीद नहीं कि यह तेजी अब हाल फिलहाल में रुकेगी। ग्राहक पर महंगाई की मार और अधिक न पड़े इसके लिए बुकिंग भी करना शुरू कर दिया है। यानि चार महीने बाद विवाह है और वह आज के दाम में ज्वैलरी की बुकिंग कराता है तो बुकिंग के दिन वाले दाम में ज्वैलरी मिलेगी।

    ये भी पढ़ेंः School Holiday: यूपी के इस जिले में तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टी के लिए आदेश हुए जारी, ये है वजह

    इस तरह बढ़े दाम

    • एक जनवरी 61450
    • 29 जनवरी 64000
    • दो फरवरी 64500
    • सात मार्च 65200
    • 17 मार्च 65800
    • 21 मार्च 66300
    • 29 मार्च 67400
    • एक अप्रैल 68350
    • तीन अप्रैल 68800
    • चार अप्रैल 69350
    • छह अप्रैल 70700
    • 10 अप्रैल 72900
    • 12 अप्रैल 74000
    • 15 अप्रैल 74650
    • 17 अप्रैल 74800
    • 21 अप्रैल 75800

    इंटरनेशनल बाजार में भारत समेत दुनिया भर देश के बैंक अब सोना खरीद रहे हैं। इस कारण ही सोने के दाम में निरंतर तेजी आ रही है। संदीप बंसल, ज्वैलर्स, मंडी चौक

    ये भी पढ़ेंः Hanuman Janmotsav: 160 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में 25 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, 40 दिन दीपक जलाने से पूरी होती है मनोकामना

    सोने की मार आम ग्राहक पर पड़ रही है। इससे राहत पाने को बाजार में अब बुकिंग भी कर रहे हैं। जिससे बुकिंग के दिन के दामों पर ही सोना खरीदा जा सके। मनीष गोयल, ज्वैलर्स, घास मंडी

    comedy show banner
    comedy show banner