Move to Jagran APP

Glacier OutBurst : मुरादाबाद में फ‍िलहाल बाढ़ का खतरा नहीं, एहत‍ियात बरतना है जरूरी

उत्तराखंड चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही के बाद मुरादाबाद की रामगंगा में फ‍िलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है। हालांक‍ि एहत‍ियातन लोगों को सचेत रहने की ह‍िदायत दी गई है। प्रशासन‍िक अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 09:51 AM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:51 AM (IST)
Glacier OutBurst : मुरादाबाद में फ‍िलहाल बाढ़ का खतरा नहीं, एहत‍ियात बरतना है जरूरी
राम गंगा नदी के आसपास के गांवों में रहने वाले लोग सचेत रहें।

मुरादाबाद, जेएनएन। उत्तराखंड चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही के बाद मुरादाबाद की रामगंगा में बाढ़ का खतरा नहीं है। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। एहतियात फिर भी जरूरी है। बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर बता दिया है ताकि राम गंगा नदी के आसपास के गांवों में रहने वाले लोग सचेत रहें।

loksabha election banner

बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि चमोली में डैम टूटने के बाद तबाही होने का असर मुरादाबाद में ज्यादा में नहीं पड़ेगा। फिर भी हम टिहरी डैम के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। इसके अलावा अन्य डैम के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। सभी उप जिलाधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है। ताकि एहतियातन रामगंगा नदी के क्षेत्रों में आने वाले गांवों के वाशिंदों को अलर्ट कर दिया जाए। हालांकि उन्होंने बाढ़ के खतरे से इन्कार किया है।

उत्तराखंड के जोशीमठ पर ग्लेशियर टूटकर गिरने के हादसे के बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। अमरोहा प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। सावधानी बतौर गंगा के किनारे व उससे सटे गांवों सर्तक रहने को कहा गया है। टिहरी डैम से पानी डिस्चार्ज होने की स्थिति में सोमवार की सुबह या दोपहर तक गंगा के जलस्तर में इजाफा हो सकता है।

मनोज कुमार, एक्सइएन, बाढ़ नियंत्रण खंड, मुरादाबाद-अमरोहा।

गंगा का पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए लोगों को सचेत किया गया है कि वह सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं। एसडीएम व तहसीलदार को गांवों में मुनादी कराने और लाउडस्पीकर से एनाउंस कराने के निर्देश दिए गए हैं। रात में भी पानी पर पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है।

उमेश मिश्र, जिलाधिकारी, अमरोहा

यह भी पढ़ें 

मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली एनसीआर तक में खपाए जाते थे नकली नोट, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्‍चाई

Moradabad Today Horoscope : जान‍िए आज का राश‍िफल, इन राश‍ि के लोगों को उठाना पड़ सकता है नुकसान

Indian Railways : रेलवे अब 22 राज्यों के बस टिकट भी बेचेगा, मार्च से लोगों को म‍िलने लगेगी सुविधा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.