Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : रेलवे अब 22 राज्यों के बस टिकट भी बेचेगा, मार्च से लोगों को म‍िलने लगेगी सुविधा

    Railway Bus Ticket Passenger Facility रेलवे की ओर से जल्‍द ही बस के ट‍िकट भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे। रेलवे के एप के माध्‍यम से घर बैठे देश के क‍िसी भी राज्‍य के ल‍िए ऑनलाइन ट‍िकट ल‍िए जा सकेंगे।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    देश भर के लोगों को मार्च से यह सुविधा म‍िलनी शुरू हो जाएगी।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Railway Bus Ticket Passenger Facility। रेल प्रशासन ट्रेन और हवाई जहाज के बाद अब देश के 22 राज्यों की रोडवेज बसों के भी टिकट उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल तैयार किया जा रहा है। देश भर के लोगों को मार्च से यह सुविधा म‍िलनी शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटकों को अधिक लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने परिवहन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आनलाइन ट्रेनों के टिकट के साथ हवाई जहाज का भी टिकट उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। चूंकि, देश के विभिन्न प्रदेशों की सरकार परिवहन सेवा संचालित करती है। पर्यटन स्थल वाले अधिकांश राज्य सरकारों ने बसों में आरक्षण टिकट लेकर सफर करने की व्यवस्था भी की है। हिमाचल प्रदेश में सभी प्रकार की बसों में एडवांस टिकट की बुकिंग की भी व्यवस्था गई है। उत्तर प्रदेश में आनलाइन एसी बसों के ल‍िए एडवांस टिकट खरीदे जा सकते हैं। इसी तरह से अन्य प्रदेश में सरकारी बसों में एडवांस टिकट लेने की व्यवस्था की गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि रेलवे बोर्ड के आदेश पर देश भर के 22 राज्यों की सरकारी बस प्रबंधन ने आइआरसीटीसी से अनुबंध कर लिया है। इसके तहत देश भर के यात्री घर बैठे किसी भी राज्य सरकार की एसी, नॉन एसी बसों में एडवांस टिकट खरीद सकते हैं। मनपसंद सीट का चयन भी कर सकते हैं। इसके लिए वन स्टाप शॉट ट्रैवल पोर्टल तैयार करा रहा है। इससे लोगों को काफी सुविधा म‍िलेगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से एडवांस टिकट बुकिंग कराने की सुविधा शुरू हो जाएगी। रेलवे एप से रेलवे, हवाई जहाज व बसों का एडवांस टिकट उपलब्ध कराएगा। 

    यह भी पढ़ें 

    Glacier OutBurst : अमरोहा के धनौरा-हसनपुर तहसील केे गांवों में बाढ़ का खतरा, ग्रामीणों से कहा-सुरक्ष‍ित स्‍थान पर चले जाएं

    Moradabad Today Horoscope : जान‍िए आज का राश‍िफल, इन राश‍ि के लोगों को उठाना पड़ सकता है नुकसान