Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्तचाप सामान्य करने के लिए करें पर्वतासन योग आसन, ये है करने का तरीका

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 10:16 AM (IST)

    Parvatasana yoga asana रक्तचाप की समस्या वाले लोगों के लिए पर्वतासन योग आसन सबसे उपयोगी है। न‍ियम‍ित इस योग आसन के अभ्‍यास से ज्‍यादा लाभ म‍िलता है। थोड़ा सा वक्‍त योग के ल‍िए न‍िकाला जाए तो बीमार‍ियों से दूर रहा जा सकता है।

    Hero Image
    प्रतिदिन खुद के लिए 30 मिनट का समय निकालना जरूरी है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। भागदौड़ भरी जिंदगी में स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान न देने की वजह से कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बीमार‍ियां जन्‍म ले रहीं हैं। इसकी वजह से लोगों को अस्‍पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। रोजाना अगर थोड़ा सा वक्‍त योग के ल‍िए न‍िकाला जाए तो कई तरह की बीमार‍ियों से दूर रहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाेगों को प्रतिदिन खुद के लिए 30 मिनट का समय निकालना जरूरी है। रक्तचाप की समस्या वाले लोगों के लिए पर्वतासन योग आसन सबसे उपयोगी है। योग प्रशिक्षक डॉ. महजबीं परवीन ने बताया कि इस आसन को करने वाले व्यक्ति का रक्तचाप सामान्य रहता है। पीठ दर्द में भी आराम पहुंचता है। गर्दन, कमर, घुटनों के दर्द से पीड़ित लोगों को इस आसन को नहीं करना है। सबसे पहले कंबल बिछाएं। इसके बाद कंबल पर बैठ जाएं। इसके बाद पद्यासन, वज्रासन या सुखासन में बैठ जाएं। सांस लेते हुए दोनों हाथों को सिर के ऊपर उठाएं। हथेलियों को नमस्कार की मुद्रा में जोड़ लें। सांस को अब सामान्य कर लें। थोड़ी देर रुकने के बाद सांस छोड़ते हुए हाथों को नीचे लाएं। इस अभ्यास को कम से कम आठ से 10 बार दोहराएं और 30 से 60 सेकंड तक होल्ड करें। इसे सुबह व शाम में खाली पेट करें। लाभ मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें 

    Moradabad Today Horoscope : मिथुन राश‍ि पर स‍ितारे रहेंगे मेहरबान, जान‍िए कैसा रहेगा आज का द‍िन

    Indian Railways : ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए 27 को चलेगी पर्यटन स्पेशल ट्रेन, गुजरात का भी भ्रमण कर सकेंगे यात्री

    मुरादाबाद के सांसद बोले-लद्दाख में यूनिवर्सिटी अच्छी पहल, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी को क्यों उजाड़ा जा रहा है

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : लक्सर रेलवे स्टेशन बना कुंभ मेला स्टेशन, श्रद्धालुओं के ल‍िए क‍िए गए व‍िशेष इंतजाम