Indian Railways : ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए 27 को चलेगी पर्यटन स्पेशल ट्रेन, गुजरात का भी भ्रमण कर सकेंगे यात्री
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की ओर से पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। इस ट्रेन के माध्यम से यात्री ज्योतिर्लिंग दर्शन के अलावा गुजरात का भी भ्रमण कर सकेंगे। इस ट्रेन के लिए टिकट भी मिलने शुरू हो गए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 27 फरवरी को पर्यटन स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यात्रियों को ज्योतिर्लिंग के साथ गुजरात का भी भ्रमण कराया जाएगा।
कोरोना संकट के कारण आइआरसीटीसी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, जैसे-जैसे स्थिति में सुधार होने लगा है, वैसे वैसे आइआरसीटीसी ने देखो अपना देश के नाम से स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण घर में फंसे लोग भी तीर्थ स्थान और पर्यटन स्थल जाने लगे हैं। मार्च के पहले सरकारी कर्मचारी लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) का लाभ उठा कर पर्यटन के लिए जा रहे हैं। आइआरसीटीसी 27 फरवरी को ज्योतिर्लिंग पर्यटन स्पेशल ट्रेन सफदर गंज स्टेशन से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन देश के सभी ज्योतिर्लिंग के अलावा गुजरात के क्षेत्र में स्टैच्यू आफ यूनिटी व अन्य स्थान पर ले जाएगी। मुरादाबाद के यात्रियों को इस ट्रेन में सवार होने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना पडेगा। इसके अलावा मथुरा, आगरा ग्वालियर स्टेशन पर भी सवार हो सकते हैं। इस ट्रेन में एसी कोच की व्यवस्था की गई। एक यात्री का पैकेज किराया 24450 रुपये रखा गया है। इस किराया में खाना, होटल में ठहरना, भ्रमण के लिए टैक्सी उपलब्ध कराया जाएगा। पर्यटकों का बीमा भी किया जाएगा। भ्रमण के दौरान जानकारी देने के लिए गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट ले सकते हैं। आइआरसीटीसी के एजेंट के माध्यम से भी टिकट मिलेगा। जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा ने बताया कि इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। वर्तमान में सौ से अधिक सीटें खाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।