Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flood in Rampur : उत्तराखंड जाने वाले सभी रास्तों पर बाढ़ का पानी, घाटमपुर में तीन युवक बहे

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Oct 2021 11:28 AM (IST)

    Flood in Rampur रामपुर में भी कोसी नदी में बाढ़ से कई गांव जलमग्‍न हो चुके हैं। शहर के कई इलाकों में भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। घाटमपुर के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल में दो फीट तक पानी भरा है।

    Hero Image
    घाटमपुर पूरी तरह पानी से घिर गया है ।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Flood in Rampur : रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद रामपुर में भी कोसी नदी में भीषण बाढ़ आ गई है। नदी किनारे के कई गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर तक पानी पहुंच गया है। शहर के मोरी गेट पर रात ही पानी आ गया था। अब घाटमपुर पूरी तरह पानी से घिर गया है । गांधी समाधि पर भी पानी पहुंच गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी नदी में रामनगर बैराज से पहले 42500 क्‍यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके बाद 139000 क्यूसेक पानी और फिर 75000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया। इससे नदी में बाढ़ आ गई है। दढ़ियाल, मसवासी, सैदनगर क्षेत्र में नदी किनारे के तमाम गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है।

    स्वार रोड पर और मुंशीगंज के पास तीन तीन फीट तक पानी बह रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह बंद है। घाटमपुर के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल में दो फीट तक पानी भरा है। गांधी समाधि पर पानी पहुंचने से तमाम लोग जमा हो गए हैं। पीएसी के जवान राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। मोरी गेट और घाटमपुर में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला है। तीन युवक घाटमपुर में बह गए थे, जबकि मोरी गेट पर एक वृद्ध बह गया था, लेकिन लोगों ने तुरंत उन्हें बचा लिया। पीएसी के जवानों ने बाहर निकाल लिया।

    आवागमन पूरी तरह बंद : कोसी नदी में आई भीषण बाढ़ से उत्तराखंड जाने वाले सभी रास्तों पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। भोट में नैनीताल रोड, खौद व स्वार में बाजपुर रोड और दढ़ियाल में काशीपुर रोड पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। तीन फिट पानी बहने से मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। इससे लोग परेशान हैं। उत्तराखंड जाने वाले बीच रास्ते से ही वापस लौटकर आ रहे हैं। रामपुर के अमित सिंह, अर्पित कक्कड़, आजम और आकाश सक्सेना रेडिको खेतान की बाजपुर यूनिट में काम करते हैं। बुधवार को सुबह आठ बजे वे ड्यूटी पर जा रहे थे। खौद के पास पहुंचे तो रोड पर पानी बह रहा था। इस कारण इससे आगे नहीं जा सके। उन्हें अपनी गाड़ी वापस लानी पड़ी। इसी तरह उत्तराखंड की ओर से रामपुर आने वाले तमाम लोग लौट गए।