Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Fire: कपड़ों के 60 गोदाम में लगी भीषण आग, छह घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

    आग की लपटें दूर तक दिखाई दीं। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन सामान पूरी तरह जल गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हर साल गर्मियों में आग लगने से व्यापारी परेशान हैं क्योंकि इससे उन्हें लाखों का नुकसान होता है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 20 May 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    गांव रानी नागल स्थित गोदाम में आग फैली।

    संस, भोजपुर। भोजपुर में पुराने कपड़ों के 60 गोदाम जलकर खाक हो गए। दूर तक आग की लपटें उठने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर फाइटर्स ने छह दमकल वाहनों की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान क्षेत्र में हलचल मच गई। गनीमत रही कि जितनी विकराल आग थी। उसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हां सामान जलकर रख का ढेर बन गया। आग की लपटों को दुख पुलिस और क्षेत्र के लोगों के हाथ-पांव फूल गए थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के गांव रानी नागल में पुराने कपड़ों के गोदाम व्यापारियों ने बना रखे हैं। कपड़ा व्यापारी पुराने कपड़े लेकर उनकी दरी बनाकर ग्राहकों को बेचते हैं। यहां कपड़ा व्यापारी इमरान, फैजान, नाजिम, जाहिद, बाबू, शेर खान, फहीम, शकील, रईस, नवाब, बब्बू, गुड्डू समेत 60 व्यापारियों के गोदाम हैं।

    जिलेभर से पुराने कपड़े लेकर वह स्टाक करते हैं। सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब एक गोदाम से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भोजपुर और आसपास के गांव कोरबाकू, गूंगावाला, मक्खनगंज में भी लोगों को आग की लपटें दिखाई देने लगीं।

    60 गोदाम आए आग की चपेट में

    फोन पर आग बुझाने के लिए लोगों से कहना शुरू कर दिया। इस दौरान भोजपुर पुलिस ने आग बुझवाने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को काल कर दी। इस दौरान आग बुझाने के इंतजाम शुरू हो गए। तब तक करीब छह दमकल वाहन वहां पहुंच चुके थे। आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग काफी फैल चुकी थी। रानी नांगल में करीब 60 गोदाम आग की चपेट में आ चुके थे। पांच घंटे के बाद तक आग पर काबू पाया जा सका।

    ये भी पढ़ेंः स्विफ्ट कार की चेकिंग में दंग रह गए सभी, डेढ़ करोड़ के पुराने नोटों संग पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

    पुराने कपड़ों के गोदाम में आग लगी है। दूर तक आग फैली थी। 10 से अधिक दमकल वाहनों की मदद से देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। शुक्र तो यह रहा कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। न ही कोई आग की चपेट में आया है। शरद मलिक, इंस्पेक्टर भोजपुर

    हर साल लगती है आग

    भोजपुर रानी नागल में हर साल गर्मियों में आग लगती है। व्यापारी हैरान हैं। इन गोदाम में लाखों रुपये का स्टाक रहता है। व्यापारियों के अनुसार पूर्व में भी कई बार आग लग चुकी है। कुछ व्यापारी तो काम बंद करने की बात कह रहे हैं। क्योंकि हर वर्ष गोदाम में आग लग जाती है। व्यापारी पुराना कपड़ा लुधियाना, पानीपत से खरीदकर लाते हैं। आग किस वजह से लगी है। कारण पता नहीं लगा है। व्यापारी रियासत ने बताया पुराने कपड़े का रेट कम होने से नुकसान हुआ है।

    ये भी पढ़ेंः UP School Holiday: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित, शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी