Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Accident: पिता-पुत्र की मौत और बेटा घायल, हाईवे पर एम्बुलेंस ने बरपाया एक परिवार पर कहर

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एम्बुलेंस ने सड़क किनारे खड़े पिता और दो बेटों को टक्कर मार दी जिसमें पिता और एक बेटे की मौत हो गई। गजेंद्र बेटों के साथ दावत से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। गजेंद्र और उसके छोटे बेटे गोलू ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे बेटे का इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    मृतक गजेंद्र, गोलू उर्फ विजय का फाइल फोटो।

    संवाद सहयोगी जागरण, गुन्नौर। कोतवाली क्षेत्र में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर गांव इटुउआ के नजदीक डायल 102 एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान पिता व मासूम बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक बेटे का उपचार किया जा रहा था।

    जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे

    रजपुरा थाना क्षेत्र में गांव भवावला निवासी गजेंद्र 40 पुत्र बदन सिंह अपने बड़े बेटे राजकुमार व छोटे बेटे चार वर्षीय गोलू उर्फ विजय के साथ शनिवार शाम को गुन्नौर क्षेत्र में गांव ढाय रसूलपुर स्थित रिश्तेदारी में आयोजित जन्मदिन की पार्टी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जहां बाइक पर उनके साथ गजेंद्र के बड़े भाई मलखान भी थे।

    दावत खाने के बाद आ रहे थे घर

    स्वजन ने बताया कि दावत खाने के बाद वह सभी लोग वापस घर की ओर आ रहे थे। ऐसे में वह जैसे ही आगरा−मुरादाबाद मार्ग पर गांव इटउआ के पास पहुंचे। वहां पर सड़क किनारे बाइक को खड़ा करके गजेंद्र बेटे गोलू व राजकुमार के साथ खड़े थे। तभी बबराला की ओर से आ रही एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े पिता और पुत्रों को रौंद दिया, जिससे वह घायल हो गए। हादसे को देख मलखान ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों संग काफी राहगीर एकत्र हो गए।

    पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा

    इसी बीच सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर सीएचसी भिजवाया। इसी बीच जानकारी मिलने पर स्वजन भी अस्पताल आ गए। वहीं चिकित्सक ने घायलों की गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गजेंद्र ने दम तोड़ दिया। जबकि गोलू को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उ्रसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

    एक घंटे में पिता और मासूम की मौत

    एक घंटे में पिता व मासूम भाई के मौत की खबर से राजकुमार की फफक फफककर रोने लगा। वहीं गांव में स्वजन को पिता और मासूम बेटे के मौत की खबर लगी तो उनमें खलबली मच गई। स्वजन गोलू के शव को गुन्नौर ले आये। जहां पुलिस द्वारा पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही थी। जबकि गजेंद्र का अलीगढ़ में पोस्टमार्टम कराया जा रहा था।