मुरादाबाद में कांवड़ियों के भंडारे में कपिल बनकर घुसा फैज, खुली पोल तो मच गया हंगामा
कांवड़ियों के लिए चल रहे भंडारे में पहचान छिपाकर घुसा मुस्लिम युवक पकड़ लिया गया। युवक ने लोगों को धोखा देने के लिए हाथ पर ओम का टैटू भी बनवा रखा था। पूछताछ में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कांवड़ियों के लिए चल रहे भंडारे में पहचान छिपाकर घुसा मुस्लिम युवक पकड़ लिया गया। युवक ने लोगों को धोखा देने के लिए हाथ पर ओम का टैटू भी बनवा रखा था। पूछताछ में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
नीरज कुमार, लकी सिंह व उनके साथी 10 साल से भोले सेवा समिति के माध्यम से हर साल सावन माह में बिलारी के गांधी पार्क में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन करते हैं। बुधवार शाम को कांवड़ियों का एक जत्था वहां पहुंचा तो खाना खाने के बाद आराम करने लगा। इसी दौरान एक युवक ने खाना खाया और वहीं आराम करने लगा।
कुछ देर बाद वह शौचालय गया और लौटकर बिना हाथ-पांव धोए ही पंडाल में पहुंचा तो आयोजकों को शक हो गया। पूछने पर युवक ने अपना नाम कपिल बताया। समिति के पदाधिकारियों ने शक होने पर मौके पर पुलिस बुलाई। पूछताछ में खुद को कपिल बताने वाले युवक ने सच कबूला और अपना नाम फैज बताया। बताया कि भूख लगने पर भंडारे में खाना खाने आ गया था। कांवड़ियों के पंडाल में घुसकर माहौल खराब करने की शिकायत के चलते पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध शांतिभंग में प्राथमिकी लिखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।