Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम को आया गुस्सा… जेई और एई को पुलिस से पकड़वाया, मामले ने पकड़ा तूल तो फोन घुमाने लगे अधिकारी

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 04:43 PM (IST)

    प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की पूरी हो चुकी है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभी इस रोड पर काम शुरू नहीं किय ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीएम को आया गुस्सा… जेई और एई को पुलिस से पकड़वाया।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तराखंड बॉर्डर तक पहुंचने वाले मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। 86 करोड़ की लागत से 31 किलोमीटर के दायरे में दोनों ओर रोड चौड़ीकरण किया जाना है। 

    प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की पूरी हो चुकी है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अभी इस रोड पर काम शुरू नहीं किया है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एनएचएआई के सहायक अभियंता शांतनु कुमार के साथ ही अवर अभियंता मुहम्मद नावेद को कार्यालय में तलब किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों इंजीनियर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रगति रिपोर्ट मांगी, लेकिन दोनों इंजीनियर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल सिविल लाइंस पुलिस को कॉल करके कार्यालय बुलवा लिया। 

    जिलाधिकारी कार्यालय से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी के आदेश पर थानेदार ने कार्यालय में मौजूदा एनएचएआई के सहायक अभियंता और अवर अभियंता दोनों को पकड़कर थाने ले गई। 

    दो इंजीनियरों के पकड़े जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने इसके बाद जिलाधिकारी से बातचीत शुरू की। करीब तीन घंटे बाद थाने पहुंचे विभागीय अफसरों को दोनों इंजीनियरों की सुपुर्दगी दी गई। 

    जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर लापरवाही बरती जा रही थी। जिसके बाद दो इंजीनियरों को थाने में बिठाया गया था। विभागीय इंजीनियरों ने जल्द कार्य शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिसके बाद दोनों इंजीनियरों को वापस थाने से कार्यालय भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Moradabad News: रेलवे स्टेशन समेत केंद्र सरकार के भवनों से भी टैक्स वसूलेगा निगम, जारी किए जा रहे नोटिस

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने CM योगी को द‍िया कल्कि धाम का निमंत्रण, I.N.D.I.A और नीतीश कुमार को लेकर कह दी ये बड़ी बात