Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता रानी के जागरण में झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 06:24 PM (IST)

    मुरादाबाद जेएनएन कुंदरकी नगर से जुड़े मुरादाबाद -चन्दौसी हाइवे किनारे स्थित उत्सव पैलेस में मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया।

    Hero Image
    माता रानी के जागरण में झूमे श्रद्धालु

    मुरादाबाद, जेएनएन : कुंदरकी नगर से जुड़े मुरादाबाद -चन्दौसी हाइवे किनारे स्थित उत्सव पैलेस में गुरुवार रात मा भगवती का जागरण आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने मा की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं।

    गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मा भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण का शुभारंभ डा. राजीव कुमार दास ने हवन पूजन कराकर किया। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मा सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी..। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिए.., बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मा..जैसे भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के पंडित ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है। मुरादाबाद, जेएनएन : कुंदरकी नगर से जुड़े मुरादाबाद -चन्दौसी हाइवे किनारे स्थित उत्सव पैलेस में गुरुवार रात मा भगवती का जागरण आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों ने मा की महिमा पर आधारित भेंटें सुनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मा भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण का शुभारंभ डा. राजीव कुमार दास ने हवन पूजन कराकर किया। इसके बाद सभी भक्तों की अरदास लगाई गई। अरदास के बाद माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। सर्वप्रथम माता रानी की आरती, मा सरस्वती की आराधना की गई। कार्यक्रम के बाद माता के सुंदर सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। गायक कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी..। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है..। शेर पर सवार होके आजा शेरोवलिए.., बेटा बुलाए फौरन दौड़ी चली आये मा..जैसे भजनों की प्रस्तुति से जागरण के माहौल को भक्तिमय कर दिया। भक्त भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के पंडित ने कहा कि मनुष्य को अपनी दैनिक कार्यो से समय निकालकर भगवान की भक्ति में भी समय लगाना चाहिए। इसी से उसके जीवन का कल्याण संभव है।