Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Vaccination in Moradabad : कोरोना टीका लगवाने वाले बंदियों को नहीं मिलेगा स्टाफ नर्स का मोबाइल नंबर, ये है वजह

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:40 PM (IST)

    Moradabad Jail Inmate Corona Vaccination मुरादाबाद ज‍िला जेल में बंद‍ियों के टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है। इसके ल‍िए जारी गाइल लाइन का पूरा पालन क‍िया जा रहा है। स्‍टाफ नर्स का मोबाइल नंबर कैद‍ियों को नहीं द‍िया जा रहा है।

    Hero Image
    विचाराधीन बंदी को कोरोना टीका लगाने के लिए गाइड लाइन।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Jail Inmate Corona Vaccination। जेल में सजायाफ्ता बंदी या विचाराधीन बंदी को कोरोना टीका लगाने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। मंगलवार से जेल में स्वास्थ्य विभाग टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। कैदियों को टीका लगाने वाली महिला कर्मियों का मोबाइल नंबर नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सक, फ्रंटलाइन वर्कर के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र व 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीका लगवाने के बाद किसी को परेशानी होने पर तत्काल टीका लगाने वाली स्टाफ नर्स को सूचना देने के लिए स्टाफ नर्स का मोबाइल नंबर दिया जाता है। स्टाफ नर्स समस्या का समाधान भी करती हैं। गाइड लाइन के अनुसार कैदियों को स्टाफ नर्स के स्थान पर जेल अस्पताल में तैनात पुरुष पैरामेडिकल का मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

    जेल के अंदर मोबाइल मान्य नहीं है, इसलिए पोर्टल में पंजीयन के दौरान बंदी के परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। टीका से संबंधित सूचना एसएमएस द्वारा रिश्तेदार को दी जाएगी। टीका लगवाने के बंदियों को आधा घंटे तक जेल के अस्पताल में रखा जाएगा, इसके बाद उसे बैरक में जाने की अनुमत‍ि मिलेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि जेल के बंदियों को कोरोना से बचाव का गाइड लाइन जारी कर द‍िया है। मंगलवार से जेल में बंदियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जेल के अंदर ही कैदियों का पोर्टल पर पंजीयन किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें :-

    युवक ने होने वाले पत‍ि के मोबाइल पर भेज दी युवती की अश्‍लील वीड‍ियो, टूट गई शादी, मुरादाबाद की पीडि़ता ने लगाई न्‍याय की गुहार

    मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन से गायब हो गई स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीम, यात्र‍ियों की नहीं हो पा रही कोरोना जांच

    मुरादाबाद में प्राण घातक हमले के दोषी सगे दो भाइयों की पांच साल की कैद, जुर्माना भी देना होगा

    Moradabad Today Horoscope : लक्ष्‍य प्राप्ति के ल‍िए करना होगा कठ‍िन पर‍िश्रम, बन सकते हैं नए म‍ित्र, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

    मुरादाबाद का जल स्तर बढ़ाएगी मध्य गंगा नहर, मंडल के चार लाख किसानों को मिलेगा फायदा