Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 06:27 PM (IST)

    मुरादाबाद : शीतल पेय की बोतल खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी तारीख जरूर देख लें।

    सावधान ! कहीं आप भी तो नहीं पी रहे एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक

    मुरादाबाद : शीतल पेय की बोतल खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी तारीख जरूर देख लें, क्योंकि कुछ दुकानदार मुनाफा कमाने के चक्कर में एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक बेच रहे हैं। वे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल मुरादाबाद के जटपुरा में आए एक मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। खाद्य विभाग की टीम की जांच में खुली पोल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत मिलने के बाद सोमवार को जटपुरा में स्थित मलखान सिंह की दुकान पर खाद्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी। यहां सवा लीटर की आठ मि¨रडा की बोतलें एक्सपायर डेट की मिलीं। सभी बोतलें टीम ने सील कर दीं। इसके बाद टीम के सदस्यों ने जटपुरा में अतुल किराना स्टोर, वीर सिंह की दुकान, विशाल की दुकान से कुटू का आटा, शिव डेयरी से लो फेट दूध, उस्मानपुर ठाकुरद्वारा में पवन कुमार की दुकान से तिल का तेल, कोकोनट बर्फी, सिरसवां गौड़ में सलामत अली की दुकान से कुटू का आटा, वेजिटेबल ऑयल के नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ब्रांडेड एक्सपायर्ड सामान बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आंतों पर पड़ता है असर : चिकित्सक

    एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का असर आंतों पर पड़ता है। पेट खराब होने के साथ ही उल्टी-दस्त की शिकायत भी हो सकती है। एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक गलती से पी ली है तो फौरन चिकित्सक को दिखाएं। ऐसा करने से उसके साइड इफेक्ट से बच जाएंगे।

    डॉ. एनके मिश्रा, वरिष्ठ फिजिशियन जिला अस्पताल