Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: जल्दबाजी में लाइनों के बीच फंस गई कार और सामने से आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ उसमें थमी रह गईं सभी की सांसें

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 03:36 PM (IST)

    Moradabad Newsजल्दबाजी में कार फाटक के बीच में फंस गई। केबिन मैन ने सजगता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी और झंडी दिखाकर ट्रेन को फाटक के पास रोक द ...और पढ़ें

    जल्दबाजी में कार फाटक के बीच में फांसी

    संवाद सहयोगी,चंदौसी। जारई गेट स्थित 35 बी रेलवे फाटक पर दोपहर को ट्रेन आने पर केबिन मैन ने फाटक बंद किया था। फाटक बंद करते हुए तेज गति से एक कार फाटक को क्रॉस करने लगी। लेकिन फाटक बंद होने से लाइनों के बीच में फंस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार को फंसा और ट्रेन को आते देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। केबिन मैन ने पावर केबिन को सूचना देकर झंडी दिखाकर ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर रोक दिया। लोगों की मदद से कार स्वामी ने कार को एक साइड में उठाकर लगाया।

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi बरेली में बोले- 500 साल पुराना इतिहास बदल रहा है, जो श्रद्धा के साथ आएगा, सम्मान पाएगा; कर्फ्यू की जगह कावड़ यात्रा

    उसके बाद ट्रेन को धीमी गति से फटाक से निकला गया। कार फंसने के दौरान लगभग ट्रेन आधा घंटा फाटक के पास खड़ी रही। लोगों की मदद और केबिन मैन की सतर्कता से गाड़ी रोकने से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।