Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL Recharge Plan: ओटीटी प्ले से हुआ बीएसएनएल का अनुबंध, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 05:00 AM (IST)

    बीएसएनएल ने ओटीटी प्लेटफार्म ओटीटी प्ले के साथ एक समझौता किया है जिससे बीएसएनएल उपभोक्ता बीआईटीवी पर मुफ्त में मूवी वेब सीरीज टीवी शो और अन्य मनोरंजन सामग्री का आनंद ले सकेंगे। शुरुआत में उपभोक्ता ओटीटी प्ले पर 10 ओटीटी चैनल निशुल्क देख सकेंगे और इस सुविधा का लाभ पूरे देश में उपभोक्ता ओटीटी प्ले ऐप डाउनलोड करके उठा सकते हैं।

    Hero Image
    उपभोक्ता ‘ओटीटी प्ले’ ऐप डाउनलोड कर बीएसएनएल बीआईटीवी का लाभ उठा सकते हैं।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बीएसएनएल के लिए मनोरंजन क्षेत्र में बड़ी खुशखबरी है। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने ओटीटी प्लेटफार्म ‘ओटीटी प्ले’ से अनुबंध किया है। 

    जी हां, अब बीएसएनएल उपभोक्ता बीआईटीवी निशुल्क ही मूवी, वेब सीरीज का आनंद ले सकेंगे। शुरुआत में बीएसएनएल उपभोक्ताओं ‘ओटीटी प्ले’ पर 10 ओटीटी चैनल निशुल्क देख सकेंगे। 

    उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा इसी सप्ताह शुरू की गई है। पूरे देश में उपभोक्ता ‘ओटीटी प्ले’ ऐप डाउनलोड कर बीएसएनएल बीआईटीवी का लाभ उठा सकते हैं।

    उपभोक्ताओं के लिए तरह-तरह के प्लान

    बीएसएनएल की टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे अपग्रेड किया जा रहा है। बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को 4जी की सुविधा भी दे रहा है। उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के प्लान दिया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल के सस्ते प्लान का उपभोक्ता लाभ उठा रहे हैं। देखा जा रहा है लोग ओटीटी (ओवर-द-टॉप) पर फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं। जिसके चलते अब बीएसएनएल ने बदलते दौर के साथ नई शुरुआत की है। 

    बीएसएनएल का ‘ओटीटी प्ले’ से अनुबंध

    बीएसएनएल का ‘ओटीटी प्ले’ से अनुबंध हुआ हैं। इस प्लेटफार्म पर जी टीवी, डीडी न्यूज, न्यूज नेशन, भक्ति फिलिक्स सहित 350 चैनल चल रहे हैं। अनुबंध के साथ ही इस प्लेटफार्म पर बीएसएनएल बीआईटीवी पैक दिया जा रहा है, जिसमें 10 ओटीटी चैनल हैं। 

    करीब 100 तरह के कंटेंट दिए जा रहे हैं, जिन्हें बीएसएनएल उपभोक्ता पंजीकरण के बाद निशुल्क देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई चैनल देखने के लिए उपभोक्ताओं को प्रीमियम लेना पड़ेगा। मुरादाबाद प्रचलन क्षेत्र में बीएसएनएल के करीब 3.5 लाख उपभोक्ता हैं। जो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    ‘ओटीटी प्ले’ पर बीएसएनएल बीआईटीवी पैक में ये चैनल है शामिल

    ‘ओटीटी प्ले’ पर दिए जा रहे बीएसएनएल बीआईटीवी पैक में भक्ति फिलिक्स, कांचा लंका, ओम टीवी, फैनकोड, स्टेज, प्लेफिलिक्स, हब हूपर, शार्ट फंडली, डिस्ट्रो टीवी, रन टीवी शमिल हैं। 

    इसके अलावा लाइव टीवी में न्यूज नेशन, सुदर्शन, पूर्वोत्तर समाचार, शेमारू बॉलीवुड शामिल हैं। फिलहाल, जिनकी सुविधा बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क है।

    बीएसएनएल पर लोग भरोसा जता रहे हैं। उनके लिए अब ओटीटी प्ले से अनुबंध किया गया है। यहां उन्हें बीएसएनएल बीआईटीवी पैक की निश्शुल्क सुविधा दी जा रही है। पूरे देश में बीएसएनएल उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर उपभोक्ताओं के लिए और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

    -सुरेंद्र सिंह बर्तवाल, उप महाप्रबंधक, बीएसएनएल, प्रचलन क्षेत्र, मुरादाबाद

    बीएसएनएल बीआईटीवी के लिए करें पंजीकरण

    बीआईटीवी पर निश्शुल्क फिल्म, वेब सीरीज का आनंद लेने के लिए सबसे पहले बीएसएनएल उपभोक्ता को fms.bsnl.in/iptvreg लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद लिंक खुल जाएगा। 

    • लिंक खुलने पर सबसे पहले राज्य का कॉलम भरना है। 
    • दूसरे कॉलम में सर्विस पर बीआईटीवी को सलेक्ट करना है। 
    • इसके आगे बीएसएनएल को मोबाइल नंबर फीड करना है। 
    • इसके बाद पंजीकरण हो जाएगा। 
    • बाद में प्ले स्टोर से ओटीटी प्ले डाउनलोड करके पंजीकरण वाला मोबाइल नंबर फीड करें, जिससे बीएसएनएल उपभोक्ता ऐप पर निशुल्क 10 चैनल देख सकेंगे।

    बीएसएनएल के प्लान- प्लान की वैधता 

    • 187- 28 दिन के लिए 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल
    • 199- 30 दिन के लिए 2 जीबी प्रतिदिन डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल
    • 198- 40 दिन के लिए 2 जीबी प्रतिदिन डाटा
    • 249- 45 दिन के लिए 2 जीबी प्रतिदिन डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल
    • 797- 60 दिन के लिए 2 जीबी प्रतिदिन डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल
    • 997- 160 दिन के लिए 2 जीबी प्रतिदिन डाटा एवं अनलिमिटेड कॉल

    यह भी पढ़ें: छा गया BSNL! सिर्फ 99 रुपये में ऑफर कर रहा तगड़ा प्लान, मिलते हैं शानदार फायदे