Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठ व भांजा पैदा करेंगे बच्चा..., दुबई में बैठे शौहर से की थी दुष्कर्म की शिकायत; जवाब सुन बेगम रह गई सन्न

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:30 PM (IST)

    मुरादाबाद में एक महिला ने अपने जेठ भांजे और मामी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति के विदेश जाने के बाद उसके जेठ और भांजे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि बच्चा जेठ और भांजा ही पैदा करेंगे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। पत्नी ने जेठ, भांजे व मामी के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोप है कि शादी के बाद पति सऊदी चला गया। इस दौरान जेठ व भांजा गलत नजर रखने लगा। कमरा बंद कर दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी पति को दी तो उसने बताया कि बच्चा जेठ व भांजा ही पैदा करेंगे। मैंने ही दोनों को छूट दी है। किसी से शिकायत की तो जान से मार दूंगा। शिकायती पत्र पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागफनी क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 27 फरवरी 2018 को मो. शाकिर से निकाह हुआ। 17 दिन बाद ही पति सऊदी अरब चला गया। साल में कुछ ही दिन के लिए घर आता। इस दौरान जेठ मो. आकिल व भांजा फैज गलत नजर रखने लगे। पति की गैर मौजूदगी में कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया।

    मैने ही दी उन्हे छूट: पति

    शिकायत पति से की तो उसने कहा कि मैं वहां नहीं हूं, मेरी जगह आकिल व फैज मेरे बच्चे पैदा करेंगे। इसलिए मैंने उन्हें छूट दी है। दोनों ने तुम्हारे गंदे फोटो मुझे भेजे हैं, इसलिए मुझे पहले से पता है। मामी फरहीन भी इसमें शामिल हैं। वो तुम्हें नशीला पदार्थ खिलाकर आदिल व फैज के साथ कमरे में बंद कर रखवाली करती हैं।

    ससुर से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि बेटे ने कहा है कि यदि किसी से शिकायत की तो बता देना जान से मार दूंगा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दूंगा। तेजाब डालकर चेहरा बिगड़वा दूंगा। थाने में शिकायत पर आरोपित घर में घुस आए। वाट्सएप काल पर आकिल से बात कराकर धमकवाया। डीआइजी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    छात्र की मृत्यु मामले में छात्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी

    तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में बैचलर इन रेडियो टेक्नोलाजी के छात्र अतुल तिवारी की मृत्यु मामले में साथ में ही पढ़ने वाले छात्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। अतुल के पिता स्वतंत्र तिवारी का आरोप है कि छात्रा बेटे को आय दिन टार्चर करती थी। परेशान होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली।

    वाराणसी के कमलानगर पांडेयपुर थाना लालपुर निवासी स्वतंत्र तिवारी के बेटे अतुल तिवारी तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में बैचलर इन रेडियो टेक्नोलाजी प्रथम वर्ष के छात्र थे। रोज की तरह छुट्टी के बाद बुधवार साढ़े तीन बजे संस्थान के ब्यायज हास्टल सेकंड फ्लोर पर कमरा नंबर 210 बी में पहुंचे। कमरा बंद कर पंखे से डाटा केबल बांधकर गले में फंदा डालकर झूल गए और उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी।

    गुरुवार को घर वाले पहुंचे। अतुल के पिता स्वतंत्र तिवारी ने पुलिस को बताया कि बेटे की साथ में पढ़ने वाली लड़की से दोस्ती थी। वह आय दिन बेटे को फोन करके परेशान करती थी जिसकी वजह से परेशान होकर बेटे ने खुदकुशी कर ली।

    इंस्पेक्टर पाकबड़ा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में असाइनमेंट को लेकर दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए।

    इसे भी पढ़ें: 'सीएम योगी कराएं अपनी DNA जांच, हम भी कराएंगे', कानपुर पहुंच क्या बोले अखिलेश यादव?