ऑटो ड्राइवर ने YouTube से सीखा ठगी का तरीका, ATM से ऐसे निकालता था रुपए; पुलिस भी रह गई दंग
पुलिस ने जांच के बाद रिजवान खान व फैजान हुसैन निवासी बारीपुर भमरौआ थाना हजरतनगर गढ़ी संभल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पहले एटीएम में जाकर कार्ड रैप में फैवीक्विक लगा देते थे। इसके बाद जैसे ही कोई ग्राहक रुपये निकालने के लिए एटीएम रूम में जाता हैवह पीछे खड़े हो जाते हैं।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। एक ऑटो चालक ने यूट्यूब से एटीएम में कार्ड फंसाकर रुपये निकालने का तरीका सीखा। इसके बाद लाखों रुपये की ठगी की। आरोपित एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड के रैप में फैवीक्विक लगाकर कार्ड फंसा देता था। इसके बाद मदद करने के बहाने एटीएम पिन पूछकर रुपये निकालकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से नौ हजार रुपये की नकदी, चार एटीएम कार्ड, एक हुंडई कार के साथ ही तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने दिल्ली एनसीआर के साथ ही जिले में लगभग 24 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
पुलिस लाइंस सभागार में शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि बीते 26 दिसंबर को बिलारी में एक बैंक शाखा में तैनात गार्ड ने सूचना दी कि उनकी मशीन में कोई युवक फैवीक्विक लगाकर गया है। जिससे ग्राहकों के एटीएम कार्ड रैप में चिपक रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद बिलारी थाना प्रभारी आरपी सिंह ने अपनी टीम के साथ सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपितों की तलाश शुरू की।
पुलिस ने जांच के बाद रिजवान खान व फैजान हुसैन निवासी बारीपुर भमरौआ थाना हजरतनगर गढ़ी संभल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पहले एटीएम में जाकर कार्ड रैप में फैवीक्विक लगा देते थे। इसके बाद जैसे ही कोई ग्राहक रुपये निकालने के लिए एटीएम रूम में जाता है,वह पीछे खड़े हो जाते हैं। फैवीक्विक लगे होने से कार्ड मशीन में लगाते ही चिपक जाता है। इसी दौरान पीछे खड़े आरोपित ग्राहक को बातों में उलझाकर एटीएम पिन डालने का दबाव बनाते थे।
एटीएम पिन की जानकारी होने के बाद आरोपित ग्राहक को बैंक के अंदर जाकर शिकायत करने का दबाव बनाते थे। जैसे ही ग्राहक बैंक के अंदर जाता था,आरोपित उसके कार्ड से रुपये निकालकर फरार हो जाते थे। आरोपितों ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के साथ ही मुरादाबाद में 24 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: नए साल पर बंदरों से मिलेगा छुटकारा, होने जा रहा है इस जिले में यह बड़ा काम
जहां ज्यादा भीड़ न हो उन शाखाओं को देखते थे आरोपित
सीओ बिलारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित फैजान इंटर पास है। जबकि, उसका साथ रिजवान उसी के गांव का रहने वाला है। फैजान साल 2018 में नोएडा में आटो चलाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती वहां पर एक युवक से हुई थी। उसी युवक ने पहले एटीएम में धोखाधड़ी करके रुपये कैसे निकाले जा सकते हैं, इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद फैजान ने यूट्यूब में एटीएम से ठगी के तरीकों का वीडियो देखकर पूरी जानकारी ली। इस काम में उसका साथ रिजवान ने दिया था। आरोपित कार लेकर दिन में निकलते थे,इसके बाद ऐसे बैंक शाखाओं को तलाश करते थे,जिनमें ज्यादा भीड़ न हो,इसके साथ ही वृद्ध लोग आते हों। आरोपित उन्हें एटीएम फंसने का झांसा देकर रुपये निकाल लेते थे। आरोपितों ने बिलारी, कटघर, पाकबड़ा,मझोला में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।