Moradabad ओवैसी ने अतीक के हत्यारोपितों पर दिया विवादित बयान, अखिलेश यादव पर बोले एसी में बैठकर ट्वीट करते हैं
Moradabad News कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करते आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक के हत्यारे गोडसे की नाजायज औलाद। अखिलेश यादव ने अतीक और अशरफ की हत्या पर चुप्पी साधी। प्रत्याशी के लिए प्रचार।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रयागराज के अतीक-अशरफ की दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद हैं। पुलिस कस्टडी में उन्होंने दोनों को गोली मार दी। इसी तरह से फैसले होने लगेंगे तो न्यायालय और संविधान किसलिए हैं।
अतीक-अशरफ के कातिलों के घर नहीं चलवाया बुलडोजर
ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार ने अतीक-अशरफ के कातिलों के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलवाया। वह नगर पंचायत कुंदरकी में एआइएमआइएम की प्रत्याशी जीनत मेहंदी के समर्थन में गूलर चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमान सियासी रूप से बहुत कमजोर है। इसलिए हमें सरेआम गोली मार दी जाती है। हम सियासी रूप से मजबूत होते तो किसी माई के लाल में दम नहीं है कि गोली मार देता।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल को क्या पुलिस कस्टडी में गोली मारी गई? राजीव गांधी, इंदिरा गांधी किसी के कातिलों को जेल से निकालकर गोली नहीं मारी गयी। सबके खिलाफ मुकदमे चले और सजाएं हुईं। उन्होंने कहा कि मैं अतीक-अशरफ के कातिलों के एनकाउंटर के पक्ष में नहीं हूं। कोर्ट से सजा मिलनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...
ओवैसी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश भैया कहां हैं। एसी में बैठकर ट्वीट करते हैं। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में जो हुआ, उस पर बोलने से डरते हैं। आप लोग अखिलेश भैया के पीछे लगे रहे। इससे कुछ नहीं होने वाला है। हमारी लीडरशिप होगी तो अपनी बात को मजबूती के साथ रखा जा सकेगा। उन्होंने उमरीकलां में भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।