Agriculture Law Withdrawn : कृषि कानून वापस होने पर खुशी से झूम उठे किसान, आतिशबाजी कर जमकर मनाया जश्न
Agriculture Law Withdrawn जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह किसानों की जीत है लेकिन जब तक तीनों कानून संसद में वापस नहीं ले लिए जाते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि कानून संसद में बने हैं किसानों का विरोध जारी रहेगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Agriculture Law Withdrawn : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा से रामपुर के किसान झूम उठे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष ने ढोल बजाया।
कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की जानकारी मिलते ही तमाम किसान नेता शुक्रवार सुबह जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि यह किसानों की जीत है, लेकिन जब तक तीनों कानून संसद में वापस नहीं ले लिए जाते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि कानून संसद में बने हैं। इसलिए वापस भी संसद में ही होना चाहिएं। उन्होंने एमएसपी के लिए भी कानून बनाने पर जोर दिया। तमाम किसानों ने आतिशबाजी करते हुए किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।