Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agriculture Law Withdrawn : कृषि कानून वापस होने पर खुशी से झूम उठे किसान, आतिशबाजी कर जमकर मनाया जश्न

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 03:26 PM (IST)

    Agriculture Law Withdrawn जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह किसानों की जीत है लेकिन जब तक तीनों कानून संसद में वापस नहीं ले लिए जाते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि कानून संसद में बने हैं किसानों का विरोध जारी रहेगा।

    Hero Image
    कृषि कानून वापस होने पर खुशी से झूम उठे किसान

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Agriculture Law Withdrawn : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा से रामपुर के किसान झूम उठे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष ने ढोल बजाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की जानकारी मिलते ही तमाम किसान नेता शुक्रवार सुबह जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि यह किसानों की जीत है, लेकिन जब तक तीनों कानून संसद में वापस नहीं ले लिए जाते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि कानून संसद में बने हैं। इसलिए वापस भी संसद में ही होना चाहिएं। उन्होंने एमएसपी के लिए भी कानून बनाने पर जोर दिया। तमाम किसानों ने आतिशबाजी करते हुए किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।