ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के एलान के बाद मुरादाबाद के निर्यातकों के सामने संकट, कारोबारियों को इन बातों का सता रहा डर
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क वृद्धि के फैसले से मुरादाबाद के निर्यातक संकट में हैं। ऑर्डर रद्द होने और कमी का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका में 25% टैरिफ लगने से मुरादाबाद का 5500 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा। निर्यातकों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मुश्किल होगी जिससे कारीगरों के सामने बेरोजगारी का संकट आ सकता है। सरकार से हस्तशिल्प को छूट दिलाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा ने निर्यातकों की चिंता बढ़ा दी है। एक अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ से निर्यातकों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा में भी अधिक कठिनाई होगी।
टैरिफ का यह पड़ेगा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ गया जोखिम
यह बोले निर्यातक
हमने हाल ही में डालर में उतार-चढ़ाव, कच्चे माल और भाड़े की बढ़ती लागत जैसी चुनौतियों से उबरना शुरू ही किया था। अब यह नया टैरिफ फिर से व्यापार पर असर डालेगा।
डॉ. नीरज खन्ना, अध्यक्ष ईपीसीएच
भारत सरकार को जल्द से जल्द अमेरिका के साथ वार्ता करनी चाहिए ताकि हस्तशिल्प को इस टैरिफ से छूट दिलाई जा सके। टैरिफ में छूट नहीं मिलती है तो निर्यातकों के सामने दुश्वारियां होगी।
जेपी सिंह, चेयरमैन यस
यदि 25 प्रतिशत टैरिफ लगता है तो मुरादाबाद के निर्यात पर इसका बुरा असर पड़ेगा। निर्यातक नये आर्डर नहीं ले पाएंगे। पुराने आर्डर रुक जाएंगे। मुरादाबाद के कुल निर्यात का करीब 75 प्रतिशत निर्यात केवल अमेरिका को ही होता है। इससे बेकारी और मंदी बढ़ेगी।
अवधेश अग्रवाल, कंवीनर ईपीसीएच
भारत सरकार को जल्द से जल्द अमेरिका के साथ वार्ता करनी चाहिए। टैरिफ लगने के बाद भारतीय उत्पाद महंगे होंगे और अन्य देशों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा करना भी मुश्किल बनेगा। इससे आर्डर की कमी होगी। हस्तशिल्प कारोबार पर असर पड़ेगा।
नजमुल इस्लाम, संरक्षक एमएचईए
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले पर क्या बोले अलीगढ़ के ताला व्यापारी, 500 करोड़ से अधिक का होता है कारोबार
यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ से कानपुर के एक्सपोर्टर परेशान, लेदर से जुड़े व्यापारी सबसे ज्यादा टेंशन में; किस तरह पड़ेगा असर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।