घने कोहरे का कहर: अमरोहा और संभल में सड़क हादसों में दो की मौत, कई घायल
घने कोहरे के कारण अमरोहा और संभल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। हसनपुर-संभल मार्ग पर ट्रैक्टर-बस भिड़ंत में किसान इब्राहीम की मौत हो गई। वहीं, स ...और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण टीम, मुरादाबाद। घने कोहरे के बीच अमरोहा और संभल में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें दो लोगों की मौत हुई, जबकि इतने ही लोग गंभीर घायल हो गए।
बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में किसान की मौत
हसनपुर-संभल मार्ग पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे उझारी के नजदीक अंबर पैलेस के सामने ट्रैक्टर और बस की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक किसान इब्राहीम की मृत्यु हो गई। वह अमरोहा के ही सैदनगली के रहने वाले थे और किसान सहकारी चीनी मिल गजरौला हसनपुर में अपने गन्ने की पर्ची लेकर गए थे। किसान की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।
संभल में पिकअप चालक की मौत
वहीं, संभल के रजपुरा में शनिवार सुबह घने हसनपुर–गवां रोड पर गांव सिरसा के पास भैंसों से लदी बोलेरो पिकअप और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मेरठ के मवाना में गांव सीना निवासी पिकअप चालक सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मेरठ के ही अगवानपुर निवासी राकिब और साद घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।