नौकरी देने के बदले रखी घ‍िनौनी शर्त, क‍िशोरी से कहा-महीने के 20 हजार दूंगा, बस मुझे खुश रखना

नौकरी देेने के बहाने एक क‍िशोरी से बॉस ने दो बार दुष्‍कर्म क‍िया। इससे पहले उसने घ‍िनौती शर्त भी रखी थी ज‍िसे मानने से क‍िशोरी ने इन्‍कार कर द‍िया था। इसके बाद धोखे से उसे नशीला पेय प‍िला द‍िया गया।