Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aajam Khan : सीतापुर के जेल अधीक्षक से आजम खां की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब, 29 मुकदमे हैं विचाराधीन

    रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ विचाराधीन 29 मुकदमों में अदालत ने सीतापुर के जेल अधीक्षक से स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की है। इनमें मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित मामले भी हैं जो स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    आजम खां पर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने का आरोप है।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ विचाराधीन 29 मुकदमों में अदालत ने सीतापुर के जेल अधीक्षक से स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की है। इनमें मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों से संबंधित मामले भी हैं, जो स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन हैं। जुलाई 2019 में अजीमनगर थाने में दर्ज हुए इन मुकदमों में आजम खां पर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां पिछले करीब सवा साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। दो माह से कोरोना के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जो मंगलवार को वापस जेल में शिफ्ट कर दिए गए हैं। इन मामलों में अदालत ने जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर उनके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की है, ताकि मुकदमों के निस्तारण की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

    इस मामले में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राम औतार सिंह सैनी ने बताया कि इन 29 मुकदमों में आलियागंज के किसानों की जमीनें कब्जाने के अलावा फांसीघर की जमीन कब्जाने, मदरसा आलिया से किताबे चाेरी समेत आचार संहिता से जुड़े मामले भी शामिल हैं। इनमें अभी तक आरोप तय नहीं हो सके हैं। आरोप तय करने के लिए आरोपितों की हाजिरी जरूरी है। इसके चलते उनके स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट सीतापुर जेल अधीक्षक से तलब की गई है। वहीं दूसरी ओर आजम के सीतपुर जेल में शिफ्ट होने की उनकी पत्‍नी शहर व‍िधायक डॉ तजीन फात्‍मा ने जमकर अपनी भड़ास न‍िकाली।

    यह भी पढ़ें :-

    प्रेम‍िका से म‍िलने की ऐसी ललक, युवक ने साड़ी पहन क‍िया पूरा श्रृंगार, घूंघट हटते ही मच गया चोर का शोर

    Sambhal Firing case : युवक ने खुद की मौत की बनाई वीडियो, गोली लगी और निकल गया खून का फव्वारा

    आजम खां को अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर पत्नी तजीन फात्मा खफा, कहा- जुल्म की इंतेहा

    अधिवक्‍ता को वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने लगी जालसाज मह‍िला, अब ब्‍लैकमेल कर मांग रही रुपये