Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंध्यधाम पुलिस चौकी प्रभारी सहित 24 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दक्षिणा के बंटवारे को लेकर दो पंडों के बीच चली थी कैंची

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:12 PM (IST)

    विंध्याचल में दक्षिणा के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। धाम चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और बीट प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय पुलिसकर्मी गायब पाए गए जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। धाम प्रभारी पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विंध्यधाम में गत बुधवार शाम को दक्षिणा के 750 रुपये के बंटवारे को लेकर दो पंडों के बीच चली कैची मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय सहित 24 पुलिसकर्मियों को बुधवार देर रात करीब एक बजे लाइन हाजिर कर दिया।

    साथ ही बीट प्रभारी आरक्षी कांताराम को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही आरक्षी के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    विंध्याचल के न्यू वीआइपी गेट संख्या दो पर दक्षिणा के रुप में मिले 750 रुपये के बंटवारे को लेकर बलुआघाट के रहने वाले निवेदित भट्ट व चिरंजीव पांडेय व उनके दो बटे उत्तम पांडेय सहित उत्कर्ष पांडेय के बीच मारपीट हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष की ओर से कैंची निकालकर दूसरे पक्ष के निवेदित भट्ट पर हमला कर दिया गया। इसमें वह घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) विंध्याचल में भर्ती कराया गया। इसके बाद विंध्यधाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई।

    इसमें पाया गया कि हमले के दौरान कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं पाया गया। इसकी जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा काफी नाराज हुऐेे।

    उन्होंने मामले की जांच एएसपी सिटी नितेश कुमार सिंह से कराई। जांच रिपोर्ट पर एसपी ने लापरवाही बरतने वाले धाम प्रभारी राजकुमार पांडेय सहित 24 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वही बीट प्रभारी आरक्षी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ भी जांच बैठा दी।

    यह पुलिसकर्मी हुए लाइन हजार

    विंध्याचल धाम पुलिस चौकी सुरक्षा के प्रभारी राजकुमार पांडेय, उपनिरीक्षक गौरीशंकर चौधरी, उपनिरीक्षक वरिष्ठ नारायण पांडेय, उपनिरीक्षक राधेशयाम, उपनिरीक्षक देवनाथ तिवारी, मुख्य आरक्षी मनुराम गौड़, प्रहलाद यादव, संजय कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, कृपाशंकर यादव, मिथलेश राय, निर्मल यादव, आरक्षी शिवम कुमार, दुर्गेश कन्नौजिया, दीपांशु पासवान, सुनील यादव, विपिन चौहान, सोनू राम, बृजेश कुमार, धमेंद्र पांडेय, कृपाशंकर भारती, सत्येंद्र सिंह, पंकज दिवाकर व मंजेश सिंह शामिल हैं।

    दो बार स्थानांतरण होने के बावजूद नहीं गए धाम प्रभारी, एक नेता का हाथ होने का आरोप

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि विंध्याचल धाम सुरक्षा प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार पांडेय एक सफेदपोश नेता के यहां पहुंच रखने वाले दारोगा हैं। यही कारण है कि दो बार स्थानांतरण होने के बावजूद अपने तैनाती वाले स्थल पर नहीं गए और कई महीनों से विंध्याचल में ही रुककर मलाई का काट रहे थे।

    उनके ऊपर कई बार वाहन स्टैंड से वसूली कराने, मनबढ़ों का सहयोग करने, अवैध वाहन स्टैंड चलवाने सहित कई आरोप लग चुके हैं। उनका स्थानांतरण पूर्व में दो बार हो चुका है।

    इसमें एक बार तीन जुलाई 2024 को लालगंज थाने पर हुआ था तो दूसरी बार मई 2025 में कटरा कोतवाली के बरौंधा पुलिस चौकी पर किया गया, लेकिन वह गए नहीं। बहरहाल, अब पुलिस अधीक्षक ने इनके खिलाफ कार्रवाई कर दी है।

    यह भी पढ़ें- विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण, मां विंध्यवासिनी मंदिर में सचिव ने की पूजा, कार्यों को बताया संतोषजनक