Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण, मां विंध्यवासिनी मंदिर में सचिव ने की पूजा, कार्यों को बताया संतोषजनक

    Updated: Sun, 25 May 2025 05:39 PM (IST)

    Mirzapur News | नोडल अधिकारी प्रकाश बिंदु ने मीरजापुर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें विंध्य कॉरिडोर हर घर नल योजना और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा की और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की सराहना की। ग्रामीणों से नल योजना की जानकारी ली। बरकछा गोशाला में पशुओं के स्वास्थ्य का जायजा लिया और उन्हें फल खिलाए।

    Hero Image
    काली खोह व अष्टभुजा मंदिर कारिडोर का प्रस्ताव प्राप्त होते ही शीघ्र मिलेगी स्वीकृति

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। नोडल अधिकारी व सचिव लोक निर्माण विभाग प्रकाश बिंदु ने दूसरे दिन भी जनपद में कराए गए विकास कार्याें का स्थलीय भ्रमण करके निरीक्षण किया। विंध्याचल में निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर और बथुआ स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन-पूजन एवं हवन कर नव्भ-भव्य विंध्यधाम परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की।

    उन्होंने यह बताया कि काली खोह मंदिर व अष्टभुजा मंदिर कारीडोर का प्रस्ताव अभी पर्यटन विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही धर्मार्थ कार्य विभाग से प्रस्ताव प्राप्त होगा, उसे शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी जिससे कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।

    कारीडोर को देखने के बाद निर्माण कार्य को संतोषजनक बताया। कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार की गई हैं। उन्होंने बताया कि गंगाघाट पर लगभग 600 मीटर लंबे क्षेत्र में निर्माण कार्य जारी है जो तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शक्ति प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

    यह दौरा क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इसके बाद सादी बनकट गांव में हर घर नल याेजना की हकीकत को परखा। योजना के तहत घरों के सामने लगे नल व टोटी को चलाकर देखा। ग्रामीण कमला देवी, रहमुल्ला, मालती देवी, एकलाख अहमद, एकराम अहमद एवं बेचूराम ने बताया कि सुबह-शाम डेढ़ से दो घंटे तथा कभी-कभी दोपहर में भी लगभग एक घंटे पानी मिल रहा है।

    इसके बाद राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बथुआ के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बालक-बालिका हास्टल, प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, प्रोजेक्ट कक्ष, मल्टी पर्पज हाल, चहारदीवारी आदि के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने चहारदीवारी के कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। सिटी ब्लाक के ग्राम सादी बनकट में हर घर नल योजना को घर-घर जाकर लाभार्थियों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली।

    बरकछा में जिला पंचायत द्वारा संचालित गो आश्रय स्थल व काजी हाउस का निरीक्षण किया। अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि गोशाला बहुत पुरानी है, इसमें वर्तमान में 50 गोवंश हैं। पशु प्रसार अधिकारी का केंद्र बरकछा के द्वारा प्रतिदिन एक बार पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। शत प्रतिशत पशुओं का जियो टैटिंग व ईयर टैगिंग किया गया है।

    भूसा, स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के बाद गोवंशों को माला पहनाकर गुड़ और केला भी खिलाया। जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, एडीएम नमामि गंगे डीपी सिंह, डीडीओ श्रवण राय, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, बीडीओ मुनीष सिंह, डीएसटीओ बाबू लाल रहे।