Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vindhyachal Dham: गुजरात से आ रही हैं भव्य नौ देवी मूर्तियां, नव्य-भव्य विंध्यधाम को करेंगी सुशोभित

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:25 PM (IST)

    गुजरात के बड़ौदा से नव्य-भव्य विंध्यधाम के लिए आठ मूर्तियां आ रही हैं। इन मूर्तियों को विंध्यधाम में स्थापित किया जाएगा जिससे धाम की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी। पहली खेप में आने वाली मूर्तियों में नौ देवी स्वरूप अष्टभुजा कालीखोह मंदिर मां भंडारी देवी गंगा-जमुना-सरस्वती और द्वादश ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। प्रत्येक मूर्ति की चौड़ाई 5 फीट और ऊंचाई 4 फीट होगी।

    Hero Image
    गुजरात से पहुंचेंगी मूर्तियां, नव्य-भव्य विंध्यधाम को करेंगी सुशोभित। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मिर्जापुर। नव्य-भव्य विंध्यधाम के लिए मूर्तियां गुजरात के बड़ौदा से लाई जाएंगी। पहली खेप में आठ मूर्तियां मिर्जापुर पहुंचेंगी, जो शनिवार तक पहुंचने की संभावना है। करीब चार करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से विंध्यधाम में इन मूर्तियों को लगाने की तैयारी है, जो विंध्यधाम को सुशोभित करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के मुताबिक, पहली खेप शुक्रवार को गुजरात से भेजी जाएगी। इसके आने के बाद इसे विंध्यधाम में लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से 20 मूर्तियां का चयन किया गया था, जिसे अप्रैल के पहले सप्ताह में ही लगना था।

    इन मूर्तियों का किया गया चयन

    नव्य भव्य विंध्यधाम में 30 स्थान को छोड़ा गया है, जहां इन मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए नौ देवी स्वरूप मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायिनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री की मूर्तियों का प्राथमिक तौर पर चयन किया गया है, ताकि नवरात्रि के समय आने वाले श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के साथ ही सभी देवी स्वरूपों का भी दर्शन कर सकें।

    प्रत्येक मूर्तियों की चौड़ाई होगी पांच फीट

    इसके अलावा अष्टभुजा व कालीखोह मंदिर के साथ ही मां भंडारी देवी की भी मूर्तियां लगेंगी। यही नहीं, गंगा-जमुना-सरस्वती की भी मूर्तियां रहेंगी। सबसे बड़ी बात यह कि इन मूर्तियों में द्वादश ज्योतिर्लिंग को शामिल किया गया है। प्रत्येक मूर्तियों की चौड़ाई 5 फीट जबकि ऊंचाई चार फीट होगी। गुजरात की कंपनी कर्व्स एंड कलर्स कंपनी की ओर से इसे तैयार किया जा रहा है।

    नव्य-भव्य विंध्यधाम में करीब 4 करोड़ 52 लाख की लागत से 30 मूर्तियों को लगाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो पहली खेप में गुजरात से आठ मूर्तियों के शनिवार तक पहुंचने की उम्मीद है, नहीं तो इसमें एक-दो दिन और लग सकता है।

    -हरिशंकर गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के दौरान विंध्याचल धाम में आर्थिकी का हुआ जबरदस्त विस्तार, दानपात्र में इतने करोड़ हुए जमा