UP Board 10th, 12th Topper List: यूपी बोर्ड परीक्षा में किसने मारी मीरजापुर में बाजी, देखिए टॉपर्स की जानकारी
UP Board 10th 12th Topper Listमाध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को दो बजे के बाद जारी हुआ। छात्र-छात्राओं ने मोबाइल के साथ ही साइबर कैफे में भी जाकर परीक्षाफल को देखा। परीक्षाफल देखते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। नगर के गुरुनानक इंटर कालेज की दीपिका दुबे ने 96.20 अंक पाकर जनपद में पहले पायदान पर काबिज हुई हैं।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को दो बजे के बाद जारी हुआ। छात्र-छात्राओं ने मोबाइल के साथ ही साइबर कैफे में भी जाकर परीक्षाफल को देखा। परीक्षाफल देखते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
हाईस्कूल की परीक्षा में महाशक्ति इंटर कॉलेज ब्रहमाश्रम बिहसड़ा के नागेश दुबे ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम रहे। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज रतनगंज की दीपिका दुबे 96.20 प्रतिशत अंक पाकर पहले पायदान पर रहीं।
ये हैं हाईस्कूल के टॉपर
हाईस्कूल की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने सफलता का परचम लहराया है। ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज बंगला देवरिया चुनार के क्रिश सिंह 96.17 द्वितीय, जेएचवी इंटर कॉलेज अहरौरा के अंकित यादव 96, पीयूष कन्नौजिया 96 तृतीय, पंडित महादेव प्रसाद दुबे इंटर कॉलेज कोटवा की संध्या सरोज 95.67 चतुर्थ, एमएस इंटर कॉलेज मनऊर लक्ष्मी रत्न मौर्या 95.33, मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया के अविनाश प्रजापति 95.33, श्री दीप नरायण बिंद इंटर कॉलेज छानबे शिवांशी 95.33, पंडित विष्णु चरण आदर्श इंटर कॉलेज कोटवां की गरिमा 95.33, आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट लक्ष्मी सिंह 95.17, राजा श्री एनपी सिंह जेसी कन्या इंटर कॉलेज की करिश्मा 95 ने टॉप किया।
इसके साथ ही गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रतनगंज साक्षी चौधरी 95, केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा अमन कुमार गौतम 95, चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज रुपौधा आसमा बसर 94.83, मिश्री लाल इंटर कॉलेज मवैया मो. सलमान खान 94.83, श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर राधा मौर्या 94.83, जनता जेएसएस इंटर कालेज तिलांव अवनीश कुमार 94.83, लक्ष्मी नारायण आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोशपुर कोमल जायसवाल 94.83, केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा श्रेया सिंह 94.83, किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ रिया यादव 94.67, बीडीबी इंटर कॉलेज दुबार कला लालगंज गरिमा पटेल 94.67, विंध्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज विंध्याचल लाल साहब पाल 94.50, एससीपीएस इंटर कॉलेज खजुरौल रवि कुमार 94.50, बीएसएस इंटर कॉलेज नीबी गहरवार सूरज पाल 94.50, स्व. जटाधारी मेमोरियल इंटर कालेज आही जमुआ बाजार के हैप्पी सिंह ने 94.50 प्रतिशत अंक पाकर मान बढ़ाया है।
ये हैं इंटर के टॉपर
नगर के गुरुनानक इंटर कॉलेज की दीपिका दुबे ने 96.20 अंक पाकर जनपद में पहले पायदान पर काबिज हुई हैं। वहीं पीडीएनडी इंटर कॉलेज चुनार कुशाग्र मौर्य 96, स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रिंकी मौर्य 96, पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कॉलेज बरदही राजगढ़ सिमरन यादव 96, केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा रिया सिंह 96, ज्वाला प्रसाद इंटर कालेज बंगला देवरिया चुनार अनामिका 95.60, बीडी इंटर कॉलेज नरोइया जिगना अंजली कुमारी 94.80, बीएसएस इंटर कॉलेज नीबी गहरवार जिगना प्रियांशु पांडेय 94.80, ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज बंगला देवरिया चुनार साक्षी सिंह 94.60 ने परीक्षा पास की।
इसके साथ ही केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा आकांक्षा सिंह 94.40 और सुहानी यादव 94.40 प्रतिशत, जेएचवीएम इंटर कॉलेज अहरौरा आरुषि 94.20, केवलापत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय परसबंधा प्रतिभा गुप्ता 94.20, राजस्थान इंटर कॉलेज उज्ज्वल गुप्ता 93.80, राजा श्री एनपी सिंह जेसी कन्या इंटर कॉलेज चांदनी सोनकर 93.80, सर्वोदय कन्या इंटर कॉलेज भाईपुर कला अदलहाट शिवानी 93.60, ज्वाला प्रसाद इंटर कॉलेज बंगला देवरिया काजल सिंह 93.60, उमेदा देवी इंटर कालेज चकनंदा कछवा बाजार सुजीत कुमार 93.40, सम्राट अशोक इंटर कालेज बिहसड़ा अर्चना 93.40, सर्वोदय कन्या इंटर कालेज भाईपुर कला आयुष मौर्या ने 93.40 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के टाप टेन में जगह बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।