Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में रात में फिर उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस भी नहीं दे पाई सटीक जानकारी तो गांव वालों के फूले हाथ-पांव

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 09:47 PM (IST)

    हलिया क्षेत्र के कई गांवों में रात को आसमान में ड्रोन जैसा एक अज्ञात यंत्र उड़ता हुआ दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। कुछ ग्रामीणों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आकाश में अज्ञात ड्रोन कैमरा देख ग्रामीण भयभीत।

    जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर)। क्षेत्र के सोनगढ़ा, सिकटा, अदवा कालोनी, पिपरा, बरी, बीरपुर चककोटार, हथेड़ा, सोंठिया समेत दर्जनों गावों में बीते शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने आसमान में उड़ते हुए एक अज्ञात यंत्र (ड्रोन कैमरा) की तरह देख भयभीत हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ ही अफवाहों से बचने के लिए अपील की।

    बताया जा रहा है कि यह यंत्र कुछ देर तक आसमान में मंडराता रहा और बाद में धीरे-धीरे नजर से ओझल हो गया। कुछ ग्रामीणों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया है।

    वीडियो और तस्वीरें अब गांव में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में ऐसे उपकरणों का उड़ना लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर रहा है।

    स्थानीय ग्रामीण विनय कुमार सिंह, उदयराज, कमलेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को सतर्क दृष्टि और अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दी है।

    यह भी पढ़ें- त्योहारों पर यात्रा करना होगा आसान, दिल्ली से लखनऊ के लिए चलेंगी अतिरिक्त बस-ट्रेनें, इन रूटों से होगा आवागमन