हैंडपंप से पानी भर रहा था शख्स, बेकाबू कार ने मार दी जोरदार टक्कर; तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
मिर्ज़ापुर के चुनार में जमुई-चुनार मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक व्यक्ति की जान ले ली और दो को घायल कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया। पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुई-चुनार मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान से टकरा गई।
हादसे में मकान के बाहर बने टीन शेड के बाहर हैंडपंप पर खड़े 40 वर्षीय मंगल जायसवाल पुत्र स्व. गोपाल जायसवाल की मौत हो गई। जबकि 50 वर्षीय सुनील उर्फ राजू प्रजापति पुत्र कालिका प्रजापति व 35 वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा पत्नी बबलू घायल हो गई।
गंभीर रूप से घायल राजू को उपचार के लिए सीएचसी चुनार से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
नाराज स्वजन और स्थानीय लोगों ने मौके पर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव व कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद करीब चार घंटे बाद मौके से जाम हटवाया जा सका।
हादसे के बाद मृतक के घरवालों को समझाते एसडीएम चुनार व सीओ चुनार। जागरण
मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ मंजरी राव ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
चुनार के तम्मनपट्टी गांव के मूल निवासी मंगल जायसवाल चुनार-जमुई मार्ग पर रेलवे पुल के पास किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। वह फेरी लगाकर गल्ले का व्यापार व कबाड़ का काम करते थे।
मृतक मंगल जायसवाल की फाइल फोटो।
गुरुवार की सुबह वह अपने पड़ोसी अरुण विश्वकर्मा के घर के बाहर हैंड पंप में पानी लेने के लिए खड़े थे। वहीं टीन शेड के पास खड़े सुनील उर्फ राजू, सरस्वती घायल हो गए। करीब साढ़े सात बजे अचानक जमुई पुल की ओर से एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर आई और मकान के सामने लगे हैंडपंप व दीवार को तोड़ते हुए टीन शेड में घुस गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बारगी किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। घरवालों का कहना था कि गाड़ी छोड़ कर चालक अभय यादव मौके से भाग गया। मंगल व राजू को लोग तत्काल सीएचसी लेकर गए, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
वहीं गंभीर हालत को देखते हुए राजू को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। इसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और वाहन चालक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया।
बाद में एसडीम व सीओ द्वारा लोगों को काफी समझाया बुझाया और आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात पर जाम समाप्त किया गया। मृतक के पुत्र यश जायसवाल द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। स्कार्पियो पुलिस के कब्जे में है।
तीन बच्चों पर से उठ गया पिता का साया
घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक को दो पुत्रियां कक्षा 11 की छात्रा श्रेया, कक्षा 7 की छात्रा आंशी तथा एक पुत्र कक्षा 10 में पढ़ने वाला यश है। इन सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे बड़ी बात मृतक भूमिहीन था और फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।