Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Accident: अन‍ियंत्र‍ित होकर फीडर में ग‍िरे बाइक सवार दो चचेरे भाई, दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 27 May 2025 03:49 PM (IST)

    मीरजापुर के अदलहाट इलाके में जरगो फीडर में बाइक गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान करन भारती और जय कुमार के रूप में हुई है। दोनों इमिलियाचट्टी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अदलहाट (मीरजापुर)। क्षेत्र के जरगो बांध से निकली जरगो फीडर के अदलहाट-इमिलियाचट्टी सर्विस पटरी पर नेवादा ग्राम के पास अनियंत्रित बाइक के फीडर में गिरने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार को सुबह कोलना पुल के पास करन भारती का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेवादा ग्राम निवासी करन भारती पुत्र राम धारी भारती व जय कुमार उर्फ मिथुन पुत्र स्व बहादुर दोनों चचेरे भाई है। करन मजदूरी तथा जय कुमार शादी में मंडप सजाने का काम करता था। दोनों सोमवार सुबह इमिलियाचट्टी जाने के लिए घर से निकले थे। करन भारती की कोलना पुल पर शव मिलने की सूचना पर स्वजन जय कुमार की तलाश करने लगे।

    नेवादा ग्राम के पास फीडर में बाइक दिखाई देने पर पुलिस ने फीडर के पानी को बंद कराया तो बाइक के पास जय कुमार का शव मिला। इसके बाद बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मृतक करन भारती के भाई प्रकाश व मृतक जयकुमार उर्फ मिथुन के भाई दीना भारती ने तहरीर दिया है कि बाइक से दोनों अदलहाट से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान जरगो फीडर में डूब गये, जिससे दोनों की मौत हो गई। करन भारती तीन भाइयों में छोटा था और जय कुमार पांच भाइयों में छोटा था।

    पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि बाइक सवार अदलहाट से अपने घर जा रहे थे,नेवादा पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से फीडर के गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।