Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंढमफाल में लापता हो गए सैलानी, एक को बचाया गया

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 10:20 PM (IST)

    विंढमफाल और खड़ंजा में गुरुपूर्णिमा पर पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानी अचानक पानी आने से दोनों पिकनिक स्थलों पर दर्जनों फंस गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विंढमफाल में लापता हो गए सैलानी, एक को बचाया गया

    मीरजापुर (जेएनएन)। विंढमफाल और खड़ंजा में गुरुपूर्णिमा पर पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानी अचानक पानी आने से दोनों पिकनिक स्थलों पर दर्जनों फंस गए। तेज धार में दो युवक बहे थे जिनमें लोगों ने एक तो बचा लिया दूसरा लापता हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसकी तलाश की देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया था। रविवार को अवकाश के साथ ही गुरु पूर्णिमा पर्व भी था। एक सप्ताह से हो रही बरसात के चलते पर्यटन स्थल हरा भरा होने के साथ ही पर्याप्त पानी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड की एक और बदहालीः वंश चलाने को मोल की दुल्हन 

    भदोही के मेनरोड अगनौला से आठ युवकों का समूह निजी साधन से विढंमफाल में सैर करने आया था। अन्य सैलानियों के साथ ये युवक भी स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नदी का पानी बढ़ गया। पानी बढऩे पर खतरे को भांप कई लोग तो आनन-फानन में निकल आए। भदोही मयंक जायसवाल (22) और उसका दोस्त नीरज चट्टान पर फंस गए वहां मौजूद लोगों ने धोती और गमछा की रस्सी बनाकर उसकी मदद से नीरज को तो सुरक्षित निकाल लिया मगर पानी बढऩे पर मयंक तेज धार में बह गया।

    यह भी पढ़ें: राम की नगरी अयोध्या हिंदू तीर्थ, 84 कोस के बाहर बने मस्जिद

    वहीं खड़ंजा में मीरजापुर के ही कटरा कोतवाली के स्टेशन रोड रोडवेज के बगल की गली निवासी जय अग्रहरी (25) और सिटी कोतवाली के तरकापुर निवासी सैयद अली (23) के लापता होने की पुष्टि देहात कोतवाली के प्रभारी एके सिंह ने की है। देर रात माैके पर एएसपी सिटी प्रकाश स्वरुप पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि लोअर खजुरी पुल के पास जाल लगाया गया है। बरसात और पानी का बहाव तेज होने के कारण लापता लोगों को खोजने में काफी दिक्कत आ रही है।