Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीरजापुर में चोरी के मास्टरमाइंड समेत तीन को पुलिस ने दबोचा, बुलेट समेत तीन बाइक व एक तमंचा बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Tue, 30 May 2023 10:41 PM (IST)

    Mirzapur मड़िहान क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले गिरोह का मड़िहान पुलिस ने राजफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। ...और पढ़ें

    मीरजापुर में चोरी के मास्टरमाइंड समेत तीन को पुलिस ने दबोचा

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मड़िहान क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले गिरोह का मड़िहान पुलिस ने राजफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक आरोपित अभी भी फरार चल रहा है। आरोपितों के पास से तीन बाइक व एक तमंचा बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के सनशाइन इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन की बुलेट दरवाजे से चार महीने पूर्व गायब हो गई थी। वहीं गढ़वा गांव की बाइक भी चोरों ने चुरा लिया था। दोनों वाहन स्वामियों ने घटना की तहरीर मड़िहान थाने में देकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।

    मंगलवार को सूचना मिली कि गिरोह का मास्टरमाइंड शशांक मिश्रा उर्फ गोलू मिश्रा निवासी देवरीकलां कहीं भागने की फिराक में है, ऐसे में पुलिस ने मड़िहान क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा लिया। उसके निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों अरुण कुमार निवासी भदौहां व निरंजन निवासी अघवार पड़री को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घेराबंदी के दौरान एक आरोपित फरार हो गया। हालांकि इनके पास से एक देशी तमंचा व तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। क्षेत्र की एक आशा कार्यकर्ता का बेटा भी चोरी की घटनाओं को शामिल था।