Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार कर कार्यालय के स्थानांतरण का विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 10:29 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने तेलियागंज स्थित व्यापार कर व जीएसटी कार्यालय को नगर पालिका सीमा के बाहर प्रस्तावित स्थानांतरण करने पर विरोध जताया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जनहित में कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने की मांग की।

    व्यापार कर कार्यालय के स्थानांतरण का विरोध

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने तेलियागंज स्थित व्यापार कर व जीएसटी कार्यालय को नगर पालिका सीमा के बाहर प्रस्तावित स्थानांतरण करने पर विरोध जताया। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जनहित में कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाध्यक्ष संजय सिंह गहरवार ने कहा कि कार्यालय में प्रतिदिन हजारों व्यापारी विभिन्न कागजातों को जमा करने, उनकी त्रुटियों को सुधारने, सालाना केस कराने, रजिस्ट्रेशन कराने, व्यापारिक माल के परिवहन से संबंधित फार्म लेने आते हैं। कार्यालय के अन्यत्र स्थानांतरित करने से मझोले व्यापारी और वृद्ध कर्मचारियों को परेशानी होगी। कार्यालय के स्थानांतरण होने से आम व्यापारी, विभागीय कर्मचारी, कर अधिवक्ताओं को नित समस्याओं से जूझना पड़ेगा। प्रांतीय अध्यक्ष शत्रुघ्न केसरी ने कहा कि बीते 15 वर्ष में कार्यालय के स्थानांतरण का प्रयास किया गया है, जिसका अधिवक्ताओं द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है। तत्कालीन शासन और प्रशासन को सुविधाजनक सुझाव भी दिया है, जिस पर स्थानांतरण को स्थगित भी किया गया है। व्यापारी शिव मुदडा, अजीत साहू, अनुज कुमार आदि ने जिलाधिकारी से मांग किया कि व्यापारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए कार्यालय को स्थानांतरित नहीं किया जाए। कार्यालय स्थानांतरण की आवश्यकता होने पर विकास भवन या मंडी समिति में स्थानांतरित किया जाए।