बर्थडे के दिन 3 साल के बेटे ने बलिदानी पिता को दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब
UP News शहीद चंद्रप्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तीन साल के बेटे अयांश ने अपनी जन्मतिथि के दिन ही पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा। गांव के लोगों ने शहीद के नाम पर शहीद स्मारक और शहीद सरोवर स्थापित करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बलिदान हुए 31 वर्षीय सेना के जवान चंद्रप्रकाश पटेल का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह सेना के एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव मझवां क्षेत्र के नरायनपुर (जमुआ) पहुंचा। यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तीन साल के बेटे अयांश ने अपनी जन्मतिथि के दिन ही पिता को मुखाग्नि दी।
वीर जवान के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम यात्रा में लोग अपने घरों की छतों से बलिदानी जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा करते रहे। अयांश की 17 दिसंबर को ही तीसरी जन्मतिथि थी। उसने बताया कि पिता ने इलेक्ट्रिक साइकिल और गन देने का वादा किया था। जन्मतिथि से दो दिन पहले वह ट्रेनिंग पर चले गए थे।
सभी की आंखें हुई नम
अयांश ने पिता को मुखाग्नि देते हुए जब कहा कि मेरे पापा अमर रहे तो वहां उपस्थित सभी की आंखें नम हो गईं। गांव के लोगों ने एडीएम नमामि गंगे और उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र से गांव में बलिदानी जवान के नाम पर शहीद स्मारक और शहीद सरोवर स्थापित करने की मांग की।
इस पर उन्होंने राजस्व निरीक्षक संजय सिंह को गांव में भूमि तलाश कर मांगों पर अमल करने का निर्देश दिया। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सोमवार को युद्धाभ्यास के दौरान आर्टिलरी 199 मीडियम रेजिमेंट में हवलदार चंद्रप्रकाश तोप को टोइंग वाहन से अटैच कर रहे थे। इसी दौरान तोप फिसल गई और वह फंस गए। गंभीर हालत में उन्हें सूरतगढ़ सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहीद सरोवर बनवाने की मांग
गांव की जनता ने शहीद जवान के घर पर स्वजन से मुलाकात करने हेतु पहुंचे एडीएम नमामि गंगे और उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र से ग्राम पंचायत में शहीद जवान चंद्र प्रकाश पटेल के नाम से एक शहीद स्मारक और एक शहीद सरोवर का स्थापना करवाने की मांग की । जिसपर मौजूद अधिकारियों द्वारा साथ में आए हुए राजस्व निरीक्षक संजय सिंह को निर्देशित करते हुए ग्राम पंचायत में उक्त कार्यों हेतु ग्राम पंचायत कि भूमि की तलाश करने और गांव और परिवार की मांगों पर अमल करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।