जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव में मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग के रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार की भोर में नवजात शिशु बालिका मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य जांच व उपचार के बाद चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया।

गुरुवार को तड़के शौच को जा रहे लोगों की नजर नवजात बालिका पर पड़ी तो भारी भीड़ जुट गई। गांव निवासी रामानुज विश्वकर्मा की पत्नी राजकुमारी ने देखभाल व रखने की बात कहकर नवजात शिशु को लेकर अपने घर चली आई। कुछ ही देर बाद पहुंचे नायब दारोगा छोटूराम महिला सहित नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई ले गए। यहां दवा इलाज के बाद जनपद मुख्यालय स्थित चाइल्डलाइन की टीम को बुलाकर सौंप दिया गया। नवजात पर अपना हक जताने की इच्छा राजकुमारी के दिल में ही रह गई।

Edited By: Jagran