जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिगना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गांव में मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार की भोर में नवजात बालिका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य जांच व उपचार कराने के बाद चाइल्ड लाइन टीम को सौंप दिया।

गुरुवार को तड़के शौंच को जा रहे लोगों की नजर नवजात बालिका पर पड़ी तो भारी संख्या में भीड़ जुट गई। गांव निवासी रामानुज विश्वकर्मा की पत्नी राजकुमारी ने देखभाल व रखने की बात कहकर नवजात शिशु को लेकर अपने घर चली आई। कुछ ही देर बाद पहुंचे नायब दारोगा छोटूराम महिला सहित नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोंई ले गए। यहां दवा इलाज के बाद जनपद मुख्यालय स्थित चाइल्डलाइन की टीम को बुलाकर सौंप दिया। नवजात पर अपना हक जताने की इच्छा राजकुमारी के दिल में ही रह गई।

Edited By: Jagran