Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि पर रेलवे की सौगात, विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का होगा ठहराव; देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 17 Sep 2024 06:07 PM (IST)

    Navratri Special Trains शारदीय नवरात्रि के दौरान विंध्याचल में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 22 जोड़ी ट्रेनों के अलावा 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में संघमित्रा एक्सप्रेस पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एलटीटी पटना-पीपीटीए सुपरफास्ट हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जोगबनी-आनंद विहार हावड़ा बिकानेर एक्सप्रेस एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्रा मेल और एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    नवरात्रि के दौरान विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। शारदीय नवरात्र मेले के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से इस बार 22 जोड़ी ट्रेन के अलावा 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनाें का भी विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। इससे विभिन्न प्रांतों व जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी हद तक सहूलियत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंध्यधाम में पूर्वांचल व प्रदेश नहीं विभिन्न प्रांताें के अलावा विदेशों से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दीदार करने के लिए आते है। ऐसे में किसी श्रद्धालु को मां के दरबार में पहुंचने में दिक्कत न हाे इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव करने के लिए आदेश जारी कर दिया है।

    इन ट्रेनों का होगा ठहराव

    इसमें संघमित्रा एक्सप्रेस 12295/12296, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12081/12082, एलटीटी पटना-पीपीटीए सुपरफास्ट 12141/12142, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस 12307/12308, जोगबनी-आनंद विहार 12487/ 12488, हावड़ा बिकानेर एक्सप्रेस 22307/22308, एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस 12335/12336, एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 15646/15645, एलटीटी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 15648/15647, ब्रह्मपुत्रा मेल 15658/15657 के अलावा एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 12168/12167 ट्रेन शारदीय नवरात्र मेले के अलावा पूर्णिमा को विंध्याचल स्टेशन पर रुकेगी।

    यह भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का आरोपित प्रयागराज से गिरफ्तार, स्पा सेंटर की आड़ में चलाता था जिस्मफरोशी का धंधा; उगले कई राज

    इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक इरफान सिद्दीकी ने बताया कि वैसे तो 22 जोड़ी ट्रेन प्रतिदिन रूकती है, लेकिन नवरात्र मेले के मद्देनजर 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का भी ठहराव दो मिनट के लिए होगा।

    यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: बाढ़ से फसल प्रभावित किसानों के लिए राहत, अब Toll Free नंबर पर करें बीमा क्लेम