Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: बाढ़ से फसल प्रभावित किसानों के लिए राहत, अब Toll Free नंबर पर करें बीमा क्लेम

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 08:27 PM (IST)

    Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana यूपी में बाढ़ से फसल प्रभावित होने पर अब किसान ऑफलाइन भी क्लेम की सूचना दे सकते हैं। इसके साथ ही बीमा कंपनी के कार्यालय पर ऑफलाइन सूचना देने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग की ओर से यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

    Hero Image
    बाढ़ से फसल प्रभावित होने पर बीमा के लिए ऑफलाइन भी दे सकते हैं सूचना

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। बाढ़ से फसल प्रभावित होने पर किसान ट्रोल फ्री नंबर 14447 पर बीमा कंपनी को सूचित कर सकते हैं। इसके साथ ही बीमा कंपनी के कार्यालय पर ऑफलाइन सूचना भी दे सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पपीता की खेती का निरीक्षण

    उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने सोमवार को जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम के साथ सीखड़ के मझरा कला बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। रामगढ़ कला में किसानों से वार्ता किया। इसके साथ ही गांव में पपीता की खेती का निरीक्षण।

    किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसान आपदा के 72 घंटे के अंदर सूचना दे सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मशार: पति को पेड़ से बांधकर पत्नी के साथ दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म, चार दिन तक दौड़ाती रही UP Police

    क्षति का आंकलन कर दी जाएगी राशि

    फसल की बोआई से कटाई की अवधि में आपदाओं, ओला, भूस्खलन, जल प्लावन से फसल की क्षति होने अथवा फसल की कटाई के उपरांत 14 दिनों की अवधि तक खेत में कटी हुई फसलों को बेमौसम-चक्रवाती वर्षा, चक्रवात से क्षति की स्थिति में व्यक्तिगत बीमित किसान के स्तर पर क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति की धनराशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Basmati rice का निर्यात बढ़ाने को योगी सरकार तैयार, 10 कीटनाशकों के इस्तेमाल पर रोक; यूपी के 30 जिलों में आदेश लागू