UP News: घर में गाय पालना होगा आसान, सरकार दे रही 80 हजार अनुदान; 13 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गोवंश पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए सरकार मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना चला रही है। किसान 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में दो गोवंशों पर 80 हजार रुपये तक का अनुदान मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य है जिसके तहत लाभार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। स्वदेशी गोवंश पालन को बढ़ावा देने और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर सरकार की ओर से विशेष जोर दिया जा रहा है। नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसान 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत दो गोवंशन पर अधिकतम 80 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।
नंद बाबा दुग्ध मिशन की वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो दुधारू गोवंश इकाई की स्थापना की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के तहत प्रदेश के 75 जनपदों में 2100 इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मीरजापुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 पुरुष व 14 महिला सहित कुल 28 का लक्ष्य शासन की ओर से मिला है। जनपद में वर्तमान में 5,11,188 गोवंश का पालन हो रहा है।
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से आएगी खुशहाली
पशुपालक नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत ही 10 दुधारू स्वदेशी उन्नत नस्ल के गोवंश की भी स्थापना कर सकते हैं। मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 10 दुधारू गोवंश की स्थापना के लिए प्रदेश भर में 600 इकाई स्थापित करने का लक्ष्य है। इसमें से जनपद में आठ इकाई की स्थापना होगी। पशुपालक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत अधिकतम 11.80 लाख रुपये का अनुदान दो चरणाें में प्रदान किया जाएगा। इसमें से लाभार्थी का अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत तथा इकाई लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।