Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Accident News: टैंकर की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे लोग

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 09:42 AM (IST)

    विंध्याचल के नीबी गरहवार में शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक कार में सवार होकर पांच लोग गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    हादसे में मृत राहुल शर्मा, इब्राहिम व अशोक शर्मा। (फाइल फोटो)

    मिरजापुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास कार व टैंकर की टक्कर में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वाहन सवार रिश्तेदार विंध्याचल के नीबी गहरवार से एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में शामिल होकर लौट रहे थे लोग

    देहात कोतवाली के खजुरी गांव निवासी दीपक शर्मा के विंध्याचल के नीबी गरहवार में रहने वाले रिश्तेदार आनंद राय की बेटी शोभा की मंगलवार को शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए कार से राहुल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा, अशोक शर्मा, आदर्श शर्मा पुत्र अनिल, सत्यम शर्मा पुत्र प्रदीप व वाहन चालक इब्राहिम गए थे। सभी लोग रात को खाना खाने के बाद घर के लिए निकले। रात करीब 12 बजे कार सवार विंध्याचल के अकोढ़ी गांव स्थित महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज के पास पहुंचे कि मोड़ पर आए टैंकर से टक्कर हो गई।

    काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से निकाला

    टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में चालक इब्राहिम, राहुल, अशोक, आदर्श, सत्यम शर्मा घायल हो गए। आजाज सुनकर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने वाहन के अंदर फंसे सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सकों ने इब्राहिम, राहुल शर्मा व अशोक शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

    मातम में बदली खुशियां

    शादी समारोह से लौटते समय तीन लोगों की मौत ने परिवार सहित सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। जहां शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहां करीबी लोगों की मौत की खबर से मातम पसर गया। उधर, मौत की खबर से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।