मीरजापुर में एक अपने दोस्त तो दूसरा अपने भाई के लिए दे रहा था पीईटी की परीक्षा, एफआईआर दर्ज
मीरजापुर में पीईटी परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई पकड़े गए। एक युवक अखंड प्रताप सिंह अपने दोस्त राहुल प्रजापति की जगह परीक्षा दे रहा था। वहीं दूसरा युवक राजेश कुमार वर्मा अपने भाई सर्वेश कुमार वर्मा के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को जनपद के 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। पीईटी की परीक्षा में अंतिम दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए।
नगर के राजकीय इंटर कालेज में प्रयागराज जनपद के थाना थरवयी क्षेत्र के मलाका रहने वाले अखंड प्रताप सिं अपने दोस्त राहुल प्रजापति निवासी प्रयागराज के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वहीं कटरा कोतवाली क्षेत्र के सुंदर मुंदर बालिका इंटर कालेज में लालगंज के गोसाई का पुरवा अमवा गांव के रहने वाले राजेश कुमार वर्मा अपने भाई सर्वेश कुमार वर्मा के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो की पुष्टि तो नहीं मगर बादल गंगा से पानी जरूर भरते नजर आ रहे हैं, आप भी देखें वीडियो...
कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया गया कि सुंदर मुंदर बालिका इंटर कालेज में पीइटी की परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस की ओर से आने वाले अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। लालगंज के गोसाई का पुरवा अमवा गांव का रहने वाले राजेश कुमार वर्मा अपने भाई सर्वेश के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। परीक्षा केंद्र के गेट पर बायोमैट्रिक से उनका मिलान कराया गया तो वह बार बार फेल हो रहा था। यह देख आशंका के आधार पर राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अपने भाई सर्वेश के नाम पर परीक्षा देने आया था। उसके पास से प्रवेश पत्र व आईडी मिले।
यह भी पढ़ें : "जान हो जेल से रिहा हो गईली..." गाने पर पुलिस थाने का वीडियो वायरल, दोबारा जेल भेज दिया गया, देखें वीडियो...
केंद्र व्यवस्था दीपा मौर्या की तहरीर पर आरोपित पर धोखाधड़ी सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी मामला शहर कोतवाली के जीआईसी का है। वह भी इसी प्रकार का है। प्रयागराज के अखंड प्रताप सिंह अपने दोस्त राहुल प्रजापति के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। उनकी भी बायोमैट्रिक फेल होने पर हिरासत में लिया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, एडीएम वित्त व राजस्व अजय कुमार सिंह ने नगर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अंतिम दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थी के आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेशपत्र के साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट व वोटर कार्ड आदि फोटोयुक्त आइडी प्रूफ मूल की जांच की गई। इसके बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों का का प्रवेश दो घंटे पहले ही शुरु हो गया था। मुख्य प्रवेश द्वार को परीक्षा शुरु होने से 30 मिनट पूर्व ही बंद कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।